Dussehra 2022: इस शुभ मुहूर्त पर करें दशहरे का पूजन! रावण दहन का ये समय है शुभ

हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयदशमी यानी दशहरा (Dussehra 2022) का पर्व मनाया जाता है. भगवान श्रीराम के भक्त इस पर्व को पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.

  |     |     |     |   Updated 
Dussehra 2022: इस शुभ मुहूर्त पर करें दशहरे का पूजन! रावण दहन का ये समय है शुभ
Dussehra 2022

Dussehra 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयदशमी यानी दशहरा (Dussehra 2022) का पर्व मनाया जाता है. भगवान श्रीराम के भक्त इस पर्व को पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. ये त्योहार हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखता है. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. देशभर में आज यानी 5 अक्टूबर, बुधवार को दशहरा मनाया जा रहा है. देशभर शस्त्र पूजन की जाएगी और रावण दहन भी किया जाएगा. विजयादशमी पर पूजन और रावण दहन शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. आज के दिन पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है?

ज्योतिर्विदों के मुताबिक, दशमी तिथि 4 अक्टूबर को दोपहर 2. 20 मिनिट पर शुरू होगी जो 5 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक रहेगी. विजयदशमी के पूजन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो ये प्रात: काल 7.44 से प्रात: 9.13 तक और इसके बाद प्रात: 10.41 से दोपहर 2.09 बजे तक रहेगा.

यह भी पढ़े: Adipurush: सामने आया आदिपुरुष का फर्स्ट लुक पोस्टर, राम के अवतार में छाए प्रभास

वहीं विजयदशमी पर विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 07 मिनट से शुरू होगा जो कि 02 बजकर 54 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. इसके मुताबिक कुल 47 मिनिट का समय ही रहेगा. इन मुहूर्त में कोई भी शुभ काम करने से बचें. दशहरे के दिन राहू काल, यमगण्ड, गुलिक काल और दुर्मुहूर्त भी होते हैं जिसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.

इस समय पर ना करें कोई भी शुभ काम:

राहुकाल- 12:09 PM से 01:38 PM
यमगण्ड- 07:44 AM से 09:13 PM
गुलिक काल- 10:41 AM से 12:09 PM
दुर्मुहूर्त- 11:46 AM से 12:33 PM

विजयदशमी को लेकर कहा जाता है कि इस दिन रावण के माता सीताजी का अपहरण करने के बाद भगवान श्रीराम ने रावण से युद्ध किया. ये युद्ध दस दिनों तक चला. अंत में आश्विन शुक्ल दशमी तिथि को भगवान राम ने मां दुर्गा से प्राप्त दिव्यास्त्र की मदद से अहंकारी रावण का अंत कर दिया. रावण की मृत्यु को असत्य पर सत्य और न्याय की जीत के उत्सव के रूप में मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: इन जगहों पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है दशहरा का त्योहार, जानें हर जगह की खासियत

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags:

    Leave a Reply