Happy Eid Mubarak 2020 Wishes: सभी मुसलमान रमजान का पूरा महीना रोजा करते है। रमजान का आखरी दिन यानी इस्लाम के कैलेंडर के मुताबिक साल का आखरी दिन होता है। 30 दिन रमजान के दिन रोजा रखा जाता हैं। इस महीने में गरीबों दान की जाती है। सूरज उगने से पहले और सूरज ढलने के बाद खाने का सेवन किया जाता है। 30 दिन यानी 24 मई सूरज ढलते ही रमजान ख़तम हो जायेगा और अगले ही दिन जिसे लोग नए साल की शुरुवात की तरह मानते है। इस साल ईद-उल-फ़ित्र इस साल 25 मई 2020 को मनाया जा सकता है। इस दिन सभी लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों को ईद की मुबारकबाद देते हैं। आप भी इन मैसेज और Wishes Images से मुबारकबाद दे सकते हैं।
इन प्यारे संदेशों से अपनों को दें ईद मुबारकबाद (Eid Mubarak 2020 Wishes):
रात को नया चाँद मुबारक,
चाँद को चाँदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!!!
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको ईद मुबारक़!!!
रमजान में ना मिल सके,
ईद में नज़रें ही मिला लूं,
हाथ मिलाने से क्या होगा,
सीधा गले से लगा लूं. ईद मुबारक!!!
दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता,
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर ना होता. ईद मुबारक!
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद. ईद मुबारक!!
सूरज की किरणें तारों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
हर घड़ी हो ख़ुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार. ईद मुबारक!
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो! ईद मुबारक!