Beauty Tips: फेसवॉश इस्तेमाल करते वक्त ना करें ये 6 गलतियां, स्किन से जुड़ी हो सकती हैं कई परेशानियां

कई बार फेसवॉश (Face Wash Mistakes) इस्तेमाल के बाद भी आपको क्लीयर और फ्रेश स्किन (Beauty Tips) नहीं मिलती है। इसकी वजह कुछ गलतियां हैं, जो आप इसके इस्तेमाल के वक्त करती हैं। आप भी जानिए इनके बारे में।

फेसवॉश के इस्तेमाल के वक्त कुछ गलतियों से बचकर रहें(फोटो:ट्विटर)

फेसवॉश (Face Wash Tips) आपके चेहरे की गंदगी को निकालकर इसे फ्रेश और ग्लोइंग लुक देता है। इसलिए हर लड़की के स्किनकेयर रूटीन का फेसवॉश एक जरूरी हिस्सा होता है।

लेकिन कई बार फेसवॉश (Face Wash Mistakes) इस्तेमाल के बाद भी आपको क्लीयर और फ्रेश स्किन नहीं मिलती है। इसकी वजह कुछ गलतियां हैं, जो आप इसके इस्तेमाल के वक्त करती हैं। आप भी जानिए इनके बारे में और इनसे बचकर रहिए।

1. फेसवॉस से चेहरा धोते वक्त पानी का टेम्परेचर काफी मायने रखता है। चेहरा धोने के लिए ज़्यादा गर्म या ठंडे पानी का इस्तेमाल ना करें। ज्यादा गर्म या ठंडे पानी से स्किन की नसों को नुकसान पहुंचता है। साथ ही फेसवॉश सही तरीके से काम नहीं करता है। हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

2. किसी भी प्रोडक्ट में सही रिजल्ट पाने के लिए सही सामान खरीदना जरूरी होता है। हमेशा अपनी स्किन की जरूरत को समझते हुए फेसवॉश खरीदें। ऑयली स्किन के लिए सैलिसिलिक एसिड, ड्राय स्किन के लिए मिल्क बेस्ड और सेंसिटिव स्किन के लिए मेडिकेटेड फेसवॉश चुनें।

3. किसी भी प्रोडक्ट को उसका असर दिखाने के लिए उसे पर्याप्त वक्त तक लगा कर रखना जरूरी होता है। जल्दबाजी में अगर आप इसे तुरंत हटा देंगी, तो ये बेअसर होगा। फेसवॉश लगाकर चेहरे को दो मिनट तक हाथों से अच्छी तरह साफ करें और फिर धोएं।

4. कभी भी मेकअप हटाए बिना फेसवॉश का इस्तेमाल ना करें। ऑफिस और पार्टी से आने के बाद पहले मेकअप हटाएं फिर चेहरा धोएं। अगर मेकअप के साथ चेहरा धोएंगी, तो ये फेसवॉश के साथ मिलकर आपकी स्किन के पोर्स (रोमिछिद्र) को बंद कर देंगे और पिंपल की वजह बनेंगे।

5. इसे चेहरे पर लगाने से पहले हाथों को पानी से अच्छी तरह धोएं। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी, तो कई बार आपके गंदे हाथों से बैक्टिरिया स्किन में चले जाते हैं और फेसवॉश के साथ मिलकर स्किन पोर्स में जाकर इंफेक्शन और रैशेज की वजह बनते हैं।

6. सुबह और शाम हर रोज़ दो बार फेसवॉश से चेहरे को धोएं। सिर्फ एक बार चेहरा धोना गंदगी निकालने के लिए काफी नहीं होता है। जब आप ऑफिस से घर आएं तो दोबारा चेहरा जरूर धोएं।

जानिए घर पर कैसे 5 आसान स्टेप में करें फेशियल…

वीडियो में देखिए कैसे दो रुपये के नींबू से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।