हर कोई गोरी रंगत पाने की चाहत रखता है। लेकिन कई बार धूप, पॉल्यूशन और कई बार स्किन में मेलेनिन के ज्यादा प्रोडक्शन होने की वजह से आपका रंग सांवला पड़ जाता है। अपनी रंगत निखारने के लिए कई बार आप टीवी पर दिखने वाले महंगे प्रोडक्ट्स का हाथ थामते हैं। लेकिन इनसे भी आपको मनचाहा रिजल्ट कम ही मिलता है और जेब पर इसके खर्चे का बोझ भी पड़ता है।
अगर आप भी इन महंगे क्रीम या ब्यूटी प्रोडक्ट पर पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं और गोरी त्वचा पाने के लिए किसी घरेलू उपाय की तलाश में हैं, तो आपका इंतजार खत्म हुआ। आप अपने किचन में मौजूद दो चीजों की मदद से कुछ ही महीनों पर ऐसी रंगत पाने के साथ ही अपने चेहरे पर निखार ला सकती हैं। तो बिना देर किए आप भी जानिए कैसे करें इनका इस्तेमाल और पाइए खूबसूरत और गोरी स्किन।
ऐसे करें इसे तैयार और इस्तेमाल
इसके लिए आपको दही, शहद और गुलाबजल जरूरत होगी। सबसे पहले दो से तीन बड़े चम्मच ताजा दही लें। इसे अच्छी तरह फेंट लें। अब इसमें एक बड़ा चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच गुलाबजल मिलाएं। इस तीनों को अच्छी तरह चम्मच की मदद से मिक्स कर लें। अब चेहरा धोकर पोंछ लें। इस पेस्ट को एक समान तरीके में पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे करीब 10 से 15 मिनट तक रखें जबतक ये सूख न जाए। सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। दो महीनों तक हफ्ते में हर दो दिन इसे इस्तेमाल करें।
जानिए क्यों है ये पेस्ट फायदेमंद
दही में एक नैचुरल क्लीन्जर और स्किन लाइटनिंग प्रोडक्ट होता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड आपकी स्किन टोन को लाइट कर रंगत निखारने में मदद करता है। वहीं, शहद स्किन को मॉइश्चराइज कर इसकी खूबसूरती और सॉफ्टनेस बढ़ाता है। गुलाबजल भी स्किन को नमी पहुंचाकर चेहरे की रंगत निखारने में काफी असरदार होता है।
वीडियो में देखिए हिना खान के ब्यूटी सीक्रेट्स…