Makeup Tips: क्या आप भी बनना चाहती हैं मिस परफेक्ट? तो देर किस बात की, फॉलो करें ये शानदार मेकअप टिप्स

शादी हो या कोई फैमिली फंक्शन गहनों के साथ एक परफेक्ट मेकअप भी जरुरी है। सबसे जरूरी बात है कि हमें मेकअप की बरीकिओं का ध्यान देना चाहिए। हमें हमेशा अच्छे ब्रांड के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

  |     |     |     |   Updated 
Makeup Tips: क्या आप भी बनना चाहती हैं  मिस परफेक्ट? तो देर किस बात की, फॉलो करें ये शानदार मेकअप टिप्स
सिंपल मेकअप के परफेक्ट टिप्स (फोटो- फेसबुक )

आजकल हर लड़के-लड़कियों में सुंदर दिखने की होड़ लगी हुई है। हर यंग लड़की को मिस परफेक्ट बनने की चाह रहती है। परफेक्ट दिखने के लिए कभी अलग-अलग फैशन टिप्स का उपयोग करती हैं, तो कभी कई प्रकार के मेकअप टिप्स का। यदि आप मेकअप कर रही हैं, तो हम आपको कुछ डेली यूज मेकअप टिप्स के बारे में बताएंगे, जो आपको मिस परफेक्ट बनने में मदद करेंगी। शादी हो या कोई फैमिली फंक्शन गहनों के साथ एक परफेक्ट मेकअप भी जरुरी है।

सबसे जरूरी बात है कि हमें मेकअप की बरीकिओं का ध्यान देना चाहिए। हमें हमेशा अच्छे ब्रांड के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। हमें मेकअप का सही तरीका पता होना चाहिये, क्योंकि यदि मेकअप  सही तरीके से और सही जगह पर अप्लाई नहीं किया जाए, तो आपका पूरा लुक बेकार देखेगा। आज हम आपको कुछ सिंपल मेकअप टिप्स देंगे, जिसे आप डेली कॉलेज लुक और किसी भी फंक्शन में अपनाने से आप भी मिस परफेक्ट दिख सकती हैं।

परफेक्ट लुक के लिए सबसे जरूरी है उम्र

एक परफेक्ट लुक के लिए आपको सबसे पहले अपनी उम्र के हिसाब से मेकअप चॉइस करना चाहिए। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अपने उम्र के मुताबिक अपने फेस पर सही मेकअप का उपयोग करें। कभी-कभी आप ग्लैमरस दिखने के लिए स्मोकी ऑय मेकअप और डार्क लिपस्टिक अप्लाई करती हैं, जिससे आपका मेकअप फेस से मैच नहीं करता है। यदि आप छोटी उम्र की हैं या कॉलेज स्टूडेंट हैं तो आप हल्के लिपस्टिक,ब्लश और आई शैडो का उपयोग करें।

कभी ज्यादा फाउंडेशन का उपयोग न करें

मेकअप करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि फेस पर ज्यादा फाउंडेशन का अप्लाई हो। ज्यादा फाउंडेशन अप्लाई करने से मेकअप ओवर लुक दिखने लगता है, हो सके तो BB या CC क्रीम का उपयोग करें। यदि आप ओवर फाउंडेशन का उपयोग करती हैं, तो आप फेयर नहीं बल्कि जोकर दिखेंगी।

ऐसे फेस के बेस्ट फीचर को निखारें

फेस पर ज्यादा मेकअप करने के बजाय आप उस फीचर को ज्यादा उभारें जो आपकी खासियत है। जैसे यदि आपकी आंखे अच्छी हैं, तो आखों का मेकअप अच्छे से करें। यदि आपके होठ अच्छे हैं तो अच्छे लिपस्टिक कलर का चयन करें, जो आपको ज्यादा सूट करे। इससे आपका लुक नेचुरल दिखेगा।

अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट का उपयोग करें

मेकअप के लिए हमेशा अच्छे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि की हमारी स्कीन बहुत सेंसेटिव होती है।  खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट का उपयोग करने से आपकी स्कीन पर बुरा रिएक्शन भी हो सकता है। तो हो सके तो हमेशा अच्छे क्वालिटी के मेकअप ही ख़रीदें।

अलग-अलग एक्सपेरिमेंट से सीखें 

अलग-अलग तरीके से मेकअप करके हमेशा ट्राई करते रहें। ऐसा करने से आपके फेस पर कैसा मेकअप सूट करेगा आपको पता चलेगा। सबसे महत्वपूर्ण टिप परफेक्ट दिखने के लिए अच्छा खाना और बहुत सारा पानी पिएं। क्योंकि स्कीन को हेल्दी रखने का अच्छा तारीख ज्यादा से ज्यादा पानी पीना है।

वीडियो में देखिए कैसे विटामिन से मिल सकती है ऐश्वर्या राय जैसी खूबसूरती…

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: धर्मेंद्र दुबे

मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।

dharmendra.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply