Relationship Tips: शादी की पहली सालगिरह को बनाना है यादगार और खास, तो ये 5 आईडिया आएंगे आपके काम

शादी की पहली सालगिरह (How To Make First Anniversary Special) को आप यादगार और खास बनाना चाहते हैं, तो जानिए ऐसे आईडिया जिससे इस स्पेशल दिन को रोमांटिक और यादगार बना सकते हैं। जानिए इन शानदार आईडिया के बारे में।

पहली सालगिरह को कुछ टिप्स से खास बनाएं (फोटो: पिक्साबे)

शादी की पहली सालगिरह (How To Make First Anniversary Special) को हर कपल खास बनाना चाहता है। इसे आप इस तरह सेलिब्रेट करना चाहते हैं कि ये दिन आपके लिए यादगार बन जाए। अगर आप भी अपनी पहली सालगिरह को स्पेशल बनाने के लिए कुछ अलग करना चाहते हैं, तो यहां जानिए ऐसे टिप्स (Relationship Tips) जो इसमें आपकी मदद करेंगे।

1. इस दिन आप फूल और कार्ड गिफ्ट ना करें। आप इस दिन कुछ होममेड गिफ्ट तैयार करें। इसके लिए आप चाहें तो एक ऐसा एलबम बना सकते हैं जिसमें आप दोनों के एक साल की हर खास पल की तस्वीर मौजूद हो। इन्हें रोमांटिक कोट्स के साथ और खूबसूरत बनाएं।

2. अपने पार्टनर को आप स्पेशल फील कराने के लिए इस दिन सिर्फ डिनर डेट पर ना ले जाएं, बल्कि किसी सरप्राइज ट्रिप पर जाएं। इससे आप दोनों को एक साथ ज्यादा वक्त बिताने मिलेगा और ये पल यादगार हो जाएगा।

3. पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव से रोमांटिक क्या हो सकता है? अगर आप दोनों इस दिन डिनर के लिए बाहर जा रहें हो, तो इसके बाद लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। इस दौरान आप अपने एक साल के खास पलों की बातें करें।

4. अगर आप घर पर पार्टी प्लान कर रहे हैं, तो इसका थीम कुछ रोमांटिक रखें। दोस्तों के साथ मिलकर अपने पार्टनर के नाम आप एक लव स्टोरी प्ले कर सकते हैं। इससे आपका पार्टनर स्पेशल फील करेगा।

5. अगर आपकी लव मैरिज है, तो अपने पार्टनर के साथ शादी के सालगिरह के दिन उस जगह पर जाएं या मुमकिन हो तो वहां पार्टी प्लान करें जहां आप दोनों पहली बार मिले थे। इससे यादगार और रोमांटिक सेलिब्रेशन कुछ नहीं हो सकता है।

जानिए पहली डेट पर लड़की को कैसे इंप्रेस करें…

वीडियो में देखिए आपके पति भी फिजिकल रिलेशन बनाने मे कतराते हैं, तो कौन-सा योगासन होगा फायदेमंद…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।