मेकअप (Makeup Tips) में खूबसूरत लुक पाने के लिए ये जरूरी होता है कि आप प्रोडक्ट का सही तरीके से चुनाव और इस्तेमाल करें। मेकअप प्रोडक्ट खरीदते या इस्तेमाल करते वक्त आपकी एक छोटी सी भूल आगे चलकर आपका पूरा मेकअप लुक खराब कर देती है। फाउंडेशन के साथ भी कुछ ऐसा ही है।
फाउंडेशन मेकअप का बेसिक प्रोडक्ट है। फ्लॉलेस लुक के लिए इसका इस्तेमाल काफी जरूरी होता है। इसलिए फाउंडेशन (Foundation Mistakes) से जुड़ी कुछ बेसिक बातों का ख्याल रखने की जरूरत होती है। यहां जानिए ऐसी फाउंडेशन से जुड़ी ऐसी गलतियां, जो आप कभी न करें।
1. हमेशा इसे स्किन टाइप के हिसाब से खरीदें। जहां ड्राय स्किन के लिए हाईड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग प्रोपर्टी वाले वहीं, ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन के लिए मैट या वेलवेट फीनिश वाले फाउंडेशन परफेक्ट ऑप्शन है। अगर आपकी नॉर्मल स्किन है तो फोटो-फीनिश वाले फाउंडेशन चुनें।
2. हमेशा फाउंडेशन नेचुरल लाइट में खरीदें। आर्टिफिशियल लाइट में इसके असली शेड का पता नहीं चलता है और आप गलत फाउंडेशन खरीद लेती हैं। हमेशा इसे डे लाइट में खरीदें। इसे खरीदते वक्त दुकान से बाहर आकर नैचुरल लाइट में इसका शेड चेक करें। इसे कभी ऑनलाइन खरीदने की गलती न करें।
3. इसके इस्तेमाल से पहले आप स्किन को मॉइश्चराइज जरूर करें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी, तो इसके इस्तेमाल के कुछ ही देर बाद ये चेहरे पर पैचेज की तरह नजर आने लगेंगे और आपका लुक खराब नजर आएगा। इसे लगाने से पहले चेहरा धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।
4. फाउंडेशन हमेशा अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता खरीदें। इसे कभी भी हाथों पर लगाकर इसका शेड चेक न करें। आपके हाथों का रंग चेहरे से अक्सर थोड़ा अलग होता है। इसलिए इसे हमेशा जॉलाइन (ठुड्डी) पर लगाकर स्किन टोन से मैच करें।
5. इसे लगाते वक्त हमेशा ब्रश या ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। इसे कभी उंगलियों से लगाने की गलती न करें। इससे ये एक समान तरीके से ब्लेंड नहीं होगा और आपका लुक खराब नजर आएगा। फाउंडेशन चेहरे पर डॉट फॉर्म में लगाएं और ब्लेंडर को हल्का गीला करके इसे मिलाएं।
जानिए मेकअप करते वक्त किन गलतियों से बचें…
वीडियो में जानिए कैसे वैसलीन से बचाएं मेकअप का खर्चा…