Relationship Tips: अपने पार्टनर से अगर बोलते हैं ये 5 झूठ, तो मुसीबत में पड़ सकते हैं आप

आप जाने-अनजाने में ही सही अपने पार्टनर से कुछ ऐसे झूठ (Lies That Can Ruin Relationship) बोल देते हैं जिससे आगे चलकर आपका रिश्ता बर्बाद हो सकता है। जानिए ऐसे झूठ, जो आप भी पार्टनर से बोलते हैं तो ये आपके रिश्ते में दरार ला सकता है।

कुछ ऐसे झूठ हैं, जो आप पार्टनर से अगर बोलते हैं तो आपका रिश्ता टूट सकता है(फोटो: ट्विटर)

खुशहाल रिश्ते ( Good Relationship Tips) के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है, लेकिन इन सबमें जरूरी होता है कि आप अपने पार्टनर पर विश्वास रखें। एक छोटी सी गलतफहमी झगड़े की वजह बनती है और आपके रिश्ते को तोड़ सकती है। इसलिए जरूरी होता है कि आप अपने पार्टनर से कुछ भी छिपाने की गलती ना करें।

लेकिन कई बार आप जाने-अनजाने में ही सही अपने पार्टनर से कुछ ऐसे झूठ (Lies That Can Ruin Relationship) बोल देते हैं जिससे आगे चलकर आपका रिश्ता बर्बाद हो सकता है। भले आपको अपना ये झूठ आम लगता हो, पर इसका असर काफी बुरा होता है। जानिए ऐसे झूठ, जो आप भी पार्टनर से बोलते हैं तो ये आपके रिश्ते में दरार ला सकता है।

पार्टनर से कभी ना बोलें ये 5 झूठ…

1. कई बार ऐसा होता है कि आप ऑफिस या किसी बात को लेकर परेशान रहते हैं और अपने पार्टनर के पूछने पर ठीक होने का दिखावा करते हैं। ऐसा ना करें। इससे आप अंदर ही अंदर घुटते रहेंगे और चिड़चिड़पन से ये पार्टनर संग लड़ाई की वजह भी बन सकती है या उसके मन में कोई गलतफहमी पैदा कर सकती है।

2. अगर आप अपने लाइफ पार्टनर संग पहली बार मिल रहे हैं, तो दिखावा करने के लिए अपने होने वाले जीवनसाथी से सैलरी को लेकर झूठ ना बोलें। आप ये भूल जाते हैं कि आपका ये क्षणिक दिखावा आगे चलकर आपके पार्टनर संग रिश्ता खराब कर सकता है। वो आगे आप पर कभी भरोसा नहीं कर पाएगा।

3. हर किसी का कोई ना कोई बिता हुआ कल होता है। आप अपने साथी के साथ इसे लेकर सच्चे रहें और एक्स के बारे में झूठ ना बोलें। अगर आपका अपने एक्स के साथ चाहे प्रोफेशनल ही किसी तरह का कॉन्टेक्ट हो, तो अपने पार्टनर से जरूर बताएं।

4. अपनी पसंद या नापसंद को लेकर पार्टनर से झूठ ना बोलें। ऐसा बिल्कुल ना सोचें कि अगर आपकी पसंद उसके साथ मेल नहीं खाएगी, तो इससे परेशानी होगी। अगर आप ऐसी चीज को पसंद करने का नाटक करेंगे, तो हो सकता है एक वक्त बाद आप इससे चिड़चिड़ापन महसूस करने लगे और ये लड़ाई की वजह बन जाए।

5. अगर आपका पार्टनर आपसे किसी तरह की सलाह मांगे, तो उसे खुश करने के लिए झूठ ना बोलें। आपकी ये गलत सलाह आगे उसके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। जैसे अगर आपका पार्टनर किसी कपड़े में अच्छा ना लग रहा हो, तो उसे प्यार से समझाते हुए अच्छी सलाह दें।

अगर आपके पार्टनर में भी दिख रहे हैं ऐसे बदलाव, तो समझ जाएं वो दे रहा है धोखा…

वीडियो में देखिए आपके पति भी फिजिकल रिलेशन बनाने मे कतराते हैं, तो कौन-सा योगासन होगा फायदेमंद…

 

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।