कई बार वक्त से पहले ही हमारे बाल सफेद (Grey Hair Home Remedies) नजर आने लगते हैं। इसके पीछे वजह विटामिन की कमी के अलावा, तनाव, धूप और जिन्स से जुड़ी वजहें होती हैं। कम उम्र में बालों का सफेद होना आपका पूरा लुक खराब कर देता है।
इस परेशानी से बचने के लिए आप केमिकल से भरे डाई की मदद लेते हैं। इससे आपके बाल कुछ वक्त के लिए काले तो हो जाते हैं, लेकिन आगे चलकर इनका बालों पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए इस परेशानी को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका है घरेलू नुस्खे(Home Remedies)। यहां जानिए ऐसे ही घरेलू उपाय जिनसे आपके बाल बनेंगे काले और चमकदार।
1. कुछ करी पत्ते लें। इसे अच्छी तरह पानी से धो लें। इसे पर्याप्त मात्रा में नारियल तेल में डालकर 5 मिनट तक हल्की आंच पर उबालें। अब इसे किसी जार में डालकर स्टोर कर लें। हफ्ते में तीन बार इसे सोने से पहले बालों पर लगाएं सुबह धो लें। एक हफ्ते बाद फ्रेश मिक्सचर बनाएं और इस्तेमाल करें।
2. मेथी के दाने बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होते हैं। सफेद बालों के लिए एक कटोरी में नारियल या बादाम तेल लें। इसमें एक चौथाई मुठ्ठी मेथी दाने मिलाकर उबालें। इसे ठंडे होने पर बालों पर लगाकर मालिश करें। सोने से पहले हर दूसरे दिन ऐसा करें। सुबह बालों को धो लें।
3. आंवला न सिर्फ आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि ये सफेद बालों की परेशानी से भी राहत दिलाने में कारगर होता है। बालों की लंबाई के हिसाब से दो या तीन आंवला लें। इसमें नींबू का रस मिलाकर इसे अच्छी तरह मिक्सर में पीस लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। ड्राय बाल हैं, तो नींबू की जगह नारियल तेल इस्तेमाल करें।
4. बालों के लिए शिकाकाई के फायदों के बारे में आपने सुना ही होगा। दही के साथ मिलाकर इसे इस्तेमाल करने से सफेद बालों की परेशानी से राहत मिलती है। मार्केट में शिकाकाई आपको आसानी से मिल जाएंगे। 3-4 शिकाकाई लें। इसे पानी में 10 मिनट भिगोकर रखें। इसको पीसकर पेस्ट बनाएं। इसमें 2 बड़े चम्मच दही मिलाकर बालों पर लगाएं। सूखने पर धो लें। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें।
5. प्याज से आप डैंड्रफ के साथ ही सफेद बालों की परेशानी से भी राहत पा सकती हैं। इसमें मौजूद सल्फर बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। एक प्याज लें और इसे काटकर इसका रस निकाल लें। अब रस को सिर पर लगाकर मालिश करें। 15 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में हर दूसरे दिन इसका इस्तेमाल करें।
जानिए जैकलीन फर्नांडिस जैसे लंबे बालों के लिए क्या करें…
वीडियो में देखिए कैसे रूखे बालों से पाएं छुटकारा…