आज मनाया जा रहा है गुरु पूर्णिमा का त्योहार, यहां जानें पूजा विधि

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल गुरु पूर्णिमा का त्योहार आज यानी 13 जुलाई 2022 को मनाया जा रहा है। गुरु पूर्णिमा तिथि 13 जुलाई को सुबह 4 बजे प्रारंभ हो चुका है और 14 जुलाई को रात 12 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगी। पूर्णिमा के इस पावन दिन भगवान विष्णु जी की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन विष्णु भगवान के साथ माता लक्ष्मी की पूजा- अर्चना भी करें।

गुरु पूर्णिमा 2022

Guru Purnima 2022 Tithi, Shubh Time and Puja Vidhi: हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल गुरु पूर्णिमा का त्योहार आज यानी 13 जुलाई 2022 को मनाया जा रहा है। गुरु पूर्णिमा तिथि 13 जुलाई को सुबह 4 बजे प्रारंभ हो चुका है और 14 जुलाई को रात 12 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगी। पूर्णिमा के इस पावन दिन भगवान विष्णु जी की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन विष्णु भगवान के साथ माता लक्ष्मी की पूजा- अर्चना भी करें।

गुरु पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त:

गुरु पूर्णिमा बुधवार, जुलाई 13, 2022 को

पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – जुलाई 13, 2022 को 04:00 बजे सुबह

पूर्णिमा तिथि समाप्त – जुलाई 14, 2022 को 12:06 बजे दोपहर

गुरु का ध्यान करते हुए गुरु मंत्र का करें जाप:

इस बार गुरु पूर्णिमा के ख़ास दिन पर राजयोग बन रहा है। इस दिन पूजा -अर्चना कर आप जीवन में आ रही नौकरी में व्यवधान जैसी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु का ध्यान करते हुए गुरु मंत्र का जाप करें।

वहीं जिन जातकों के वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आ रही हैं अथवा शादी-विवाह नहीं हो रहा है ऐसे जातकों को गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु यंत्र को स्थापित कर उसकी विधिवत पूजा करनी चाहिए। यह उपाय आपको कई क्षेत्रों में सफलता दिलाएगी और वैवाहिक जीवन से जुड़ी सभी परेशानियां खत्म हो जाएगी।

गुरु पूर्णिमा का स्नान-दान: 13 जुलाई को सुबह करीब 4 बजे प्रारंभ

इन्द्र योग: 13 जुलाई को दोपहर 12:45 बजे तक

चन्द्रोदय समय: 13 जुलाई, शाम 07:20 बजे

भद्राकाल: 13 जुलाई को सुबह 05 बजकर 32 मिनट से दोपहर 02 बजकर 04 मिनट तक

राहुकाल: 13 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 27 मिनट से दोपहर 02 बजकर 10 मिनट तक

सावन के महीने में ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा, इस रंग के कपड़े पहनना माना जाता है शुभ

बॉलीवुड, टीवी और लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.