Hair Care Tips: टमाटर के रस से आप चुटकियों में डैंड्रफ से पा सकते हैं राहत, जानिए कैसे करें इसे इस्तेमाल

टमाटर (Tomatoes Hair Benefits) से आप डैंड्रफ की परेशानी (Dandruff Home Remedies) को चुटकियों में खत्म कर सकते हैं। इससे आपके बाल भी शाइनी और खूबसूरत बनेंगे। जानिए इसका कैसे इस्तेमाल करें।

टमाटर के रस से आप डैंड्रफ की परेशानी दूर कर सकते हैं(फोटो:फेसबुक)

टमाटर (Tomatoes Hair Benefits) में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट के साथ ही विटामिन्स होते हैं। ये आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है और वजन कम (Weight Loss Tips) करने से लेकर कोलेस्ट्रोल कंट्रोल करने में मदद करता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो टमाटर (Tomatoes Benefits) आपके खाने का जरूरी हिस्सा होता है और सेहत को इतने फायदे पहुंचाता है, वो आपके बालों के लिए भी वरदान साबित हो सकता है। यहां जानिए टमाटर के जूस से कैसे दूर करें डैंड्रफ और पाएं खूबसूरत बाल (Hair Care Tips)।

ऐसे करें इस्तेमाल
टमाटर में विटामि ए, बी, सी और ई मौजूद होता है। ये बालों को मजबूती तो देते हैं इसके साथ ही ये सिर में पीएच को बैलेंस कर डैंड्रफ (Dandruff Home Remedies) और खुजली जैसी परेशानी से भी राहत दिलाता है। इससे आपके बालों में चमक (How To Get Shiny Hair) भी आती है।

अपने बालों की लंबाई के हिसाब से एक या दो टमाटर लें। इसका गूदा पीसकर प्यूरी बना लें या चाहे तो इसका रस भी निकाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे अपने बालों में लगाकर दो मिनट तक मसाज करें। अब इसे करीब 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें। इसके नियमित इस्तेमाल से आपको डैंड्रफ से राहत मिलेगी। आप इसमें नारियल या बादाम तेल मिलाकर भी यूज कर सकते हैं।

बालों के मिलते हैं ये फायदे भी

1. विटामिन सी कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ता है और बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है और ये बनते हैं लंबे।

2. इसके इस्तेमाल से आपके पतले बाल घने होते हैं। इससे बालों में वॉल्यूम आती है।

3. अगर आपको दोमुंहे बालों की परेशानी है, तो इसके नियमित इस्तेमाल से इससे छुटकारा पा सकती हैं।

शैम्पू में इन चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल, झड़ते बालों से लेकर डैंड्रफ से मिलेगी राहत…

वीडियो में देखिए रूखे बालों की परेशानी खत्म करने के घरेलू नुस्खे…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।