Hair Care Tips: दो मिनट में घर पर बनाएं ये हेयर पैक, बालों का झड़ना हमेशा के लिए होगा खत्म

आप भी झड़ते बालों (Hair Loss Tips) से परेशान हैं, तो इसके लिए आप घर पर बने हेयर पैक की मदद लें। बिना पैसे खर्च किए आप दो मिनट में ये आसान हेयर पैक (Homemade Hair Pack) बना सकती हैं। जानिए कैसे करें इस्तेमाल।

झड़ते बालों से बचने के लिए आप घर पर बने हेयर पैक का इस्तेमाल करें(फोटो: यूट्यूब)

प्रोटीन की कमी में अक्सर बाल कमजोर होकर टूटने (Hair Loss Home Remedies) लगते हैं। इसके लिए आप महंगे हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इस परेशानी को बिना पैसे खर्च किए घर पर बने हेयर पैक (Homemade Hair Pack) से खत्म कर सकते हैं। यहां जानिए कैस करें इसे तैयार और इस्तेमाल। इससे आपको खूबसूरतऔर शाइनी बाल भी मिलेंगे।

इसके लिए आपको चाहिए-
एक अंडा- इसमें मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूती देता है और इनके टूटने की परेशानी कम करता है।
दो ग्रीन टी बैग – ये आपके बालों की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करेगी और इन्हें बनाएगी शाइनी।

ऐसे करें इसे तैयार और इस्तेमाल-
सबसे पहले 2 ग्रीन टी बैग लें और इसे एक कप पानी में डालकर उबाल लें। ठंडा होने पर इसे छान लें। अब कटोरी में एक अंडा फोड़कर अच्छी तरह फेंट लें। इसमें 3 से 4 चम्मच ग्रीन टी का पानी ( जो आपने छानकर रखा है) मिलाएं।

बालों को पहले अच्छी तरह कंघी करके सुलझा लें। अब ब्रश की मदद से इस पैक को पूरे सिर पर अच्छी तरह लगाएं। सूखने के बाद इसे धोकर शैम्पू कर लें। हफ्ते में दो बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल करें।

इसके अलावा, आप अंडे की मदद से एक ऐसा हेयर पैक भी बना सकते हैं जिससे डैंड्रफ की परेशानी खत्म हो सकती हैं। इस पैक के लिए सबसे पहले अपने बालों की लंबाई के हिसाब से कुछ मेथी के दाने लें और इन्हें रातभर पानी में भिगोकर रखें। सुबह पीसकर इसका पेस्ट बना लें और इसमें अंडा मिलाएं। इसे पूरे सिर पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद इसे धोकर शैम्पू कर लें। इससे बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलेगी।

जानिए बालों से जुड़ी कौन-सी गलतियां ना करें…

वीडियो में देखिए रूखे बालों की परेशानी खत्म करने के घरेलू नुस्खे…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।