चोटी बनाना काफी आसान होता है। इसलिए जब आपको कोई हेयरस्टाइल (Hairstyle Tricks) समझ नहीं आती है या आप जल्दबाजी में रहती हैं, तो इसे ही चुनती हैं। गर्मियों में इससे अच्छी और ट्रेंडी हेयरस्टाइल नहीं हो सकती है। लेकिन इसमें परफेक्ट और स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप कुछ ट्रिक की मदद लें।
जी हां, चोटी बनाते वक्त ऐसी कई ट्रिक्स (Braid Tricks And Tips) हैं जिन्हें फॉलो करके न सिर्फ आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं, बल्कि आप बालों को घना भी दिखा सकती हैं। यहां जानिए ऐसे ही बेहतरीन ट्रिक्स जिन्हें चोटी बनाते वक्त हर लड़की को फॉलो करने चाहिए।
1. अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं, तो चोटी बनाने से पहले बैक कोम्बिंग करें। जैसा कि स्ट्रेट हेयर में चोटी बनाते वक्त अक्सर आपके बाल पतले नजर आने लगते हैं। ऐसे में बैक कोम्बिंग से ये घने दिखते हैं। इससे बालों को वॉल्यूम मिलता है और चोटी घनी दिखती है।
2. बालों को घना दिखाने के लिए सिर्फ बैक कोम्बिंग नहीं, बल्कि ढीली चोटी बनाकर भी ऐसा कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले साइड या मीडिल में अपनी पसंद के हिसाब से चोटी बनाएं। आखिर में उनके नॉट्स(गांठ) को हल्का खींचकर इसे ढीला कर लें। इससे आपको काफी ट्रेंडी लुक मिलेगा।
3. कई बार काम के बीच हमें बालों को धोने का वक्त नहीं मिलता है। ऐसे में आप चोटी बनाते वक्त मैसी लुक की मदद लें। बालों पर हल्का बेबी पाउडर स्प्रे करें। इसके बाद साइड में एक ढीली चोटी बनाएं। दूसरी साइड में बालों की एक मोटी लट निकाल लें।
4. चोटी बनाते वक्त कई बार फोरहेड(ललाट) पर छोटे-छोटे बाल जिन्हें बेबी हेयर कहते हैं नजर आते हैं। इससे आपका लुक खराब नजर आता है। इससे बचने के लिए साफ और मुलायम टूथब्रश की मदद लें। चोटी बनाने के बाद टूथब्रश लें और इससे बेबी हेयर और सिर के छोटे-छोटे बालों को कोम्ब करके सेट करें।
जानिए जैकलीन जैसे लंबे बाल पाने के लिए क्या घरेलू तरीके अपनाएं…
वीडियो में देखिए रूखे बालों से राहत पाने के उपाय…