Happy Bhai Dooj 2022: दिवाली के बाद मनाया जाने वाला भाई दूज का पर्व भाई- बहनों के काफी खास होता है. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं और उनकी लंबी उम्र और भाग्योदय की कामना करती हैं. हिन्दू पंचांग के मुताबित कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज (Bhai Dooj 2022) का त्योहार मनाया जाता है. इस पर्व को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे ‘भा बीज’, ‘भैया दूज’, ‘भथरू द्वितीया’ और ‘भाई द्वितीया’. इस बार भाई दूज (Bhai Dooj 2022) 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी. कही पर ये बुधवार के दिन मनाया जा रहा है तो कही गुरुवार के दिन, दोनों दिन ही पूजा का मुहूर्त है. यह भी पढ़े: Diwali 2022: विक्की-कैटरीना से लेकर आलिया-रणबीर जैसे कई सितारें मनाने जा रहे हैं शादी के बाद पहली दिवाली
भेजें बधाई सन्देश :
आज के सोशल मीडिया के जमाने में भाई और बहन के बीच सुबह से ही मैसेज और शुभकामनाएं भेजने का सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसे में आप भी मैसेज के जरिए अपने भाई या बहन को भाई दूज (Bhai Dooj 2022) के मौके पर बधाई सन्देश दें सकते हैं.
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार.
भाई दूज की हार्दिक बधाई !
भैया दूज का त्योहार है,
भाई को तिलक लगाने के लिए ये बहना तैयार है,
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया,
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है.
भाई दूज की हार्दिक बधाई !
भाई दूज का है आया शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे ये बंधन हमेशा खूब.
भाई दूज की शुभकामनाएं
आप और मैं टॉम एंड जेरी की तरह हैं,
जो दिन भर लड़ते और हंसते रहते हैं,
हम चाहे कितने भी बड़े हो जाएं,
फिर भी अपने रिश्तों में पागलपन को जिंदा रखेंगे.
हैप्पी भाई दूज भाई!!!
भाई दूज तो बस एक बहाना है मैंने हमेशा तुम्हारे लिए दुआ की है.
सभी चीजें उज्ज्वल और सुंदर आपकी तलाश में आएं!
हैप्पी भाई दूज!
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2022: 26 या 27 अक्टूबर में से किस दिन मनायें भाई दूज का त्योहार, जाने कब है शुभ मुहूर्त ?
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: