Hariyali Teej 2022 Date: हरियाली तीज व्रत के दौरान ध्यान रखें जाने वाली कुछ जरूरी बातें!!

कोई भी शुभ काम या पूजा पाठ आराधना रवि योग बहुत महत्त्वपूर्ण होता है. साथ ही बेहद फलदायी भी होता है. इस बार हरियाली तीज पर रवि योग का बनना बेहद ख़ास हैं. यह योग 31 जुलाई को दोपहर में 2: 20 से शुरू होगा और अगले दिन 6 बजे तक रहेगा.

  |     |     |     |   Updated 
Hariyali Teej 2022 Date: हरियाली तीज व्रत के दौरान ध्यान रखें जाने वाली कुछ जरूरी बातें!!

भारत में कई तरह के त्यौहार मनाए जाते हैं. वही श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता हैं. अंग्रेज़ी कैलेंडर के मुताबिक यह त्यौहार जुलाई या अगस्त माह में मनाया जाता है. इस बार हरियाली तीज 31 जुलाई यानी रविवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन बेहद ख़ास योग यानी रवि योग बन रहा हैं. .

हरियाली तीज का मुहूर्त

कोई भी शुभ काम या पूजा पाठ आराधना रवि योग बहुत महत्त्वपूर्ण होता है. साथ ही बेहद फलदायी भी होता है. इस बार हरियाली तीज पर रवि योग का बनना बेहद ख़ास हैं. यह योग 31 जुलाई को दोपहर में 2: 20 से शुरू होगा और अगले दिन 6 बजे तक रहेगा.

यदि आप इस रवि योग में-में पूजा पाठ करेंगे तो आपको इस योग का पुण्य फल ज़रूर प्राप्त होगा. इस हरियाली तीज में मां पार्वती और भगवान शिव की पू़जा की जाती है. इस दिन आपको शुद्ध मिट्टी में गंगा जल मिलाकर शिवलिंग बनाना चाहिए और साथ-साथ मां पार्वती. गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमा भी स्थापित करनी चाहिए.

पूजा के लिए कुछ ज़रूरी बातें:

भगवान शिव को बेलपत्र. धतूरा. भांग बेहद पसंद हैं इसलिए आज के दिन उन पर ये सब चढ़ाए और धूप दीपक दिखा कर अपने मन में निरंतर ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करे. इसके साथ आप मांपार्वती की पूजा भी करे और माता के चुनरी चढ़ाकर मिठाई का भोग लगाए. ये करते हुए आपको मां पार्वती के इन 6 मंत्रों का लगातार जप करते रहना चाहिए.

1. “ॐ पार्वतीपतये नमः”

2. “ॐ शिवाय नमः”

3. “ॐ शांतिरुपाय नमः”

4. “ॐ जगतप्रतिष्ठाय नमः”

5. “ॐ जगदात्त्री नमः”

6. ” ॐ उमाय नमः

मां पार्वती की पूजा करते समय उन्हें धूप दिखाते हुए इन मंत्रों का जाप करे जिससे मां प्रसन्न हों और आपको सुखी जीवन का आशीर्वाद दें. इसके साथ ही आपको हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और पार्वती की कथा भी ज़रूर सुननी चाहिए.

सबसे महत्त्वपूर्ण बात

सबसे महत्त्वपूर्ण बात आपको जाननी बेहद ज़रूरी है कि मां को जो भी सौंदर्य प्रसाधन चढ़ाए जाते हैं. जैसे लाल चुनरी. चूड़ियां. बिछिया. इत्र. सिंदूर. महावर. बिंदी. मेहंदी. काजल. छोटी. मंगल सूत्र या हार. पायल. नेल पॉलिश. लालिमा. झुमके और रिबन. चोटी बांधे तो आप इन सभी का प्रयोग कर सकते हैं और हरियाली तीज के दिन आपको पूरे सोलह शृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करनी चाहिए. मन में इच्छा का होना बहुत ज़रूरी है. जब आप पूजा करते हैं. तो आपका मन सात्विक. शांत और शुद्ध होना चाहिए

किस प्रकार का भोजन खाए

भोजन की बात करें तो आपका यह सात्विक होना चाहिए. हरियाली तीज के दिन नमक नहीं. फल ही खाना चाहिए. जब आप इस प्रकार के योग में पूजा करते हैं तो आपका मन भी प्रसन्न होता है और आपको इस दिन का शुभ फल भी मिलता है. घर में सुख-शांति आती है. साथ ही पति को लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है.

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply