बालों के लिए मेहंदी (Mehendi Heena Benefits For Hair) काफी फायदेमंद होती है। इससे आपके बाल सिल्की और शाइनी बनते हैं। लेकिन कई बार इसके इस्तेमाल से आपको फायदे की जगह नुकसान होता है। इसकी वजह कुछ गलतियां (Mistakes While Applying Heena on Hair) हैं, जो आप करते हैं। जानिए बालों में मेहंदी लगाते वक्त किन गलतियों से बचें।
1. मेहंदी एसिडिक नेचर की होती है इसलिए इसे कभी भी नॉर्मल पानी में भिगोकर इस्तेमाल ना करें। इसे आप चाय या कॉफी के पानी के साथ इस्तेमाल करें। इससे इसका रंग भी गहरा आएगा।
2. कई लोग मेहंदी में अंडे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपकी ये गलती बालों पर भारी पड़ती है। मेहंदी में मौजूद प्रोटिन अंडे के प्रोटिन के साथ बंध जाता है और आपके बालों को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता है।
3. इसके साथ आप नींबू (Lemon Beauty Benefits) के रस का इस्तेमाल करने की गलती ना करें। इससे आपके बाल सिल्की होने की जगह रूखे हो जाएंगे। नींबू में मौजूद ब्लीचिंग प्रोपर्टी मेहंदी के साथ मिलने पर बालों को रूखा बनाती है।
4. इसे लगाने से पहले बालों पर तेल (Oiling Mistakes) ना लगाएं। तेल लगाने से आपके बालों पर एक परत बन जाती है। इसके बाद मेहंदी लगाने से परत की वजह बालों तक मेहंदी के फायदे पहुंचने में बाधा होती है और बालों को इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता है और ना रंग चढ़ता है।
5. इसके फायदे को पाने के लिए इसे कम से कम रूम टेम्परेचर पर 8 से 9 घंटे तक भिगोकर रखें। इसे कुछ देर भिगोकर रखने के बाद इस्तेमाल करने से इसका कोई फायदा नहीं मिलता है। बेहतर होगा आप रात में मेहंदी भिगोकर रखें और सुबह इस्तेमाल करें।
किचन मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल, कुछ ही हफ्तों में चमकदार हो जाएंगे बाल…
वीडियो में देखिए रूखे बालों की परेशानी खत्म करने के घरेलू नुस्खे…