Holi 2020 Skin and Hair Care Tips: होली के दिन ऐसे रखें आपने बालों और स्किन का ख्याल, अपनाये ये नेचुरल कलर

Holi Skin Care and Hare Care Tips: होली बस कुछ ही दिनों में आने वाले हैं। और जाहिर हैं आप सभी होली खेलने के लिए पूरी तैयारी कर ली होगी। सफ़ेद पटियाला ड्रेस, बालों में ढेर सारा तेल क्योंकि बुरा ना मानो होली है। होली का त्यौहार रंगो का त्यौहार है। और आप इस से बच नहीं सकते। लेकिन अपने स्किन और बालों का ख्याल तो रख सकते हो ना। तो हमने आज के होली स्पेशल स्किन और हेयर टिप्स में कुछ ख़ास बाते आपसे शेयर की हैं जिसका आपको रखना है ख़ास ध्यान।

Holi 2020 Skin Care and Hair Care Tips

Holi 2020 Skin Care and Hair Care Tips: होली बस कुछ ही दिनों में आने वाले हैं। और जाहिर हैं आप सभी होली खेलने के लिए पूरी तैयारी कर ली होगी। सफ़ेद पटियाला ड्रेस, बालों में ढ़ेर सारा तेल क्योंकि बुरा ना मानो होली है। होली त्योहार पूरा भारत देश में अलग-अलग तरीको से मनाया जाता हैं लेकिन रंग तो एक ही होता हैं ना। होली का त्यौहार रंगो का त्यौहार है। और आप इस से बच नहीं सकते। लेकिन अपने स्किन और बालों का ख्याल तो रख सकते हो ना। तो हमने आज के होली स्पेशल स्किन और हेयर टिप्स में कुछ ख़ास बाते आपसे शेयर की हैं जिसका आपको रखना है ख़ास ध्यान। पढ़ें आगे…

Apply oil in hair before playing Holi

होली खेलने के लिए जाने से पहले इस बात ध्यान रखें कि आपने आपने बालों में अच्छे से तेल लगया हो। तेल लगाने से आपके बाल ख़राब नहीं होंगे।

Use moisturiser

होली के दिन अपने बॉडी को मॉइस्चराइस करें। इससे आपके बॉडी में कलर नहीं रहेगा और आसानी से कलर निकल जायेगा।

Wear proper clothes

जीन्स या टाइड टी-शर्ट के कपडे नहीं पहने क्योंकि जब इस पर जब पानी गिरता हैं तो यह बहुत हैवी हो जाता है। जिसके वजह से आपको कपड़ो में होली खेलने के समय दिक्कत हो सकती है। आप कॉटन के फुल स्लीव और गले तक बंध कपडे पेहेन सकते है। ऐसे कपडे पेहेन ने से कलर आपके भीतर नहीं जायेगा।

Take precautions of Lips and Eyes

होली के अवसर ओर होंठ और आँखों का ख़ास ख्याल रखें। होंठ और आँखों पर मॉइस्चराइज़र जरूर लगाये। यदि आपन आँखों में लेंस लगते यहीं तो उसे होली खेलते समय बिलकुल भी ना लगाए। उससे आपके आँखों को दिक्कत हो सकती है।

Use natural colours

मार्केट में कई तरह के रंग मिलते हैं जिससे आपके चेहरे को तकलीफ हो सकती है। आप घर में बनाये कलर से भी होली खेल सकते हैं। Dr. Apratim Goel ने पिंकविला से होली के कुछ टिप्स शेयर किये हैं जिससे आप केमिकल कलर से बच सकते हैं। उन्होंने होम मेड कलर कैसे बना सकते हैं यह शेयर किया है।

• येलो कलर के लिए आप हल्दी पाउडर और बेसन को मिक्स करके होली का पीला कलर बना सकते हैं।

• डीप पिंक कलर के लिए बीटरूट के स्लाइस को पानी में डुबाकर रखें।

• गेंदे का फूल या टेसू फूल को पानी में उबाले, इससे आपको पीला और नेचुरल कलर मिलेगा।

• नारंगी कलर के लिए, आप हिना के पत्ते को सुखाये और फिर उसे पानी में मिक्स करें।

• रेड्डिश-ऑरेंज कलर के लिए, आप चंदन का पाउडर में थोड़ा सा नींबू का रास और 2 चम्मच हल्दी पाउडर के साथ में थोड़ा सा पानी में मिलाये। यह आप 10 लीटर पानी में मिलाकर उसका रेड्डिश-ऑरेंज कलर बना सकते हैं।

• मजेंटा कलर के लिए, एक बीटरूट को छलनी में घिसे, और एक लीटर पानी में छोड़ दे, उसके बाद उसे उबले और रात भर वैसे ही छोड़ दे।

डियो में देखिए सना खान के ऐसे हैक्स जो होली में आफके बड़े काम आएंगे…