Skin Care Tips: झाइयों की परेशानी होगी हमेशा के लिए खत्म, अपनाएं ये 5 चमत्कारी घरेलू नुस्खे

झाइयां (Home Remedies For Pigmentation) आपकी खूबसूरती को कम कर देती है। इससे छुटाकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खों की मदद लें। इनसे ये परेशानी खत्म हो जाएगी और आपकी खूबसूरती (Beauty Tips) भी बढ़ेगी।

झाइयों को खत्म करने के घरेलू नुस्खे(फोटो:फेसबुक)

चेहरे पर काले दाग और धब्बे की तरह नजर आने वाली झाइयां (Home Remedies For Pigmentation) आपकी खूबसूरती को कम कर देती है। हार्मोन्स में असंतुलन, तेज धूप में ज्यादा देर वक्त बिताने के अलावा और भी कई वजह हैं जिनसे ये परेशानी होती है।

इसे खत्म करने के लिए आप कुछ आसान घरेलू तरीकों (Home Remedies) की मदद लें। इनसे ये परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी और आपकी खूबसूरती (Skin Care Beauty Tips) भी बढ़ेगी।

1. आलू में मौजूद कैटकोलेस एंजाइम इस परेशानी को खत्म करने में असरदार होता है। कुछ हफ्तों तक हर रोज दिन में दो बार एक आलू का टुकड़ा लें और इसे झाइयों वाले हिस्से पर रगड़ें। 10 मिनट इसे ऐसे ही रहने दें और फिर चेहरा धो लें।

2. नींबू (Lemon Beauty Benefits) में मौजूद ब्लीचिंग प्रोपर्टी और एंटीऑक्सीडेंट इससे राहत दिलाता है। आधा नींबू का रस लें और इसमें आधा चौथाई चम्मच हल्दी और आधा चम्मच शहद मिलाकर प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। सूखने पर धो लें। शहद की जगह बेसन भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

3. सेब के सिरके में मौजूद एस्ट्रिंजेंट प्रोपर्टी और बिटा कैरोटिन तत्व इसमें फायदा पहुंचाते हैं। 1 बड़ा चम्मच सेब का सिरका में 2 बड़े चम्मच पानी मिलाकर रूई से झाइयों पर लगाएं। 5 मिनट बाद धो लें। ऐसा हर रोज दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें।

4. 2-3 बादाम लें और इसे रातभर दूध में भिगोकर रखें। सुबह इसका छिलका हटाकर पीस लें। इस पेस्ट में थोड़ा मलाई मिलाएं और झाइयों समेत पूरे चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें। कुछ हफ्तों तक इसका रोज इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर निखार भी आएगा।

5. चंदन से बना पेस्ट आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ चेहरे पर निखार लाता है और झाइयों को भी दूर करता है। 2 बड़े चम्मच चंदन पाउडर में पर्याप्त मात्रा में गुलाबजल मिलाकर झाइयों और पूरे चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें। कुछ दिनों तक हर रोज इसका इस्तेमाल करें।

गोरापन देने के साथ ही झड़ते बालों से राहत दिलाते हैं मेथी दाने, जानिए इनके फायदों के बारे में…

वीडियो में देखिए 40 की उम्र में भी ऐश्वर्या जैसा यंग दिखने के लिए क्या करें…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।