बरसात (Monsoon Care) में पकौड़ों का लुत्फ उठाना हो या लॉन्ग ड्राइव पर जाना हो, ऐसी कई चीजें हैं जो इस सुहावने मौसम में अक्सर आप करते हैं। ऐसा लगता है जैसे बारिश के साथ इन चीजों का चोली-दामन का साथ होता है। इनसे इस खूबसूरत मौसम का मजा दोगुना हो जाता है। लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि बारिश में आपको कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
इन्हीं समस्याओं में से एक है रूखे और बेजान बालों (Monsoon Hair Care) की परेशानी। इस मौसम में अगर बालों की सही देखभाल ना की जाए, तो ये अपनी खूबसूरती खो देते हैं। यहां जानिए ऐसे घरेलू हेयर पैक (Homemade Hair Pack) जिनसे आप अपनी बालों की खूबसूरती बनाए रख सकती हैं।
1. शहद और दूध से बने पैक से बालों में चमक आने के साथ ही इन्हें पोषण मिलेगा और ये मजबूत होंगे। एक चौथाई कटोरी दूध लें और इसमें 2 बड़े चम्मच शहद मिलाकर बालों पर लगाकर दो मिनट तक मालिश करें। 20 मिनट ऐसे ही रखें फिर धो लें।
2. अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो एक कटोरी में अंडा लें और इसे अच्छी तरह फेंट लें। इसमें दो-तीन बूंदे नींबू का रस और 1 छोटा चम्मच शहद मिलाएं। इसे बालों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धोकर शैम्पू कर लें।
3. दही आपके बालों को मॉइश्चराइज करने के साथ ही इनमें चमक भी लाता है। अपने बालों की लंबाई के हिसाब से दही लें। इसमें 2 बड़े चम्मच गुलाबजल मिलाकर लगाएं। इसे 15 मिनट ऐसे रखने के बाद अच्छी तरह धो लें।
4. एक कप गुनगुना पानी लें और इसमें समान मात्रा में शहद और विनेगर मिलाएं। इसे 2-3 मिनट ऐसे ही रहने दें ताकि ये अच्छी तरह मिल जाएं। अब इस मिक्सचर को बालों पर लगाकर दो मिनट तक मालिश करें और फिर शैम्पू कर लें।
5. एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच बेसन, 2 छोटे चम्मच नीम पाउडर और पर्याप्त मात्रा में नारियल या बादाम तेल मिलाकर बालों पर लगाएं। सूखने पर इसे धोकर शैम्पू कर लें।
नारियल तेल से एक महीने में पा सकती हैं लंबे और घने बाल, ऐसे करें इसका इस्तेमाल…
वीडियो में देखिए जैकलीन जैसे खूबसूरत बाल पाने के टिप्स…