Beauty Tips: अचानक किसी पार्टी में जाने का बन जाए प्लान, तो इन घरेलू नुस्खों से पलभर में लाएं चेहरे पर ग्लो

अगर आपका भी किसी पार्टी या फंक्शन में अचानक जाने का प्लान बन जाए, तो अपने बेजान चेहरे पर झटपट ग्लो (Instant Glow Home Remedies) लाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाएं। इनसे दो मिनट में आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।

कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिनसे आप पलभर में ग्लो पा सकते हैं(फोटो: पिक्साबे)

कई बार आपको अचानक पार्टी (Beauty Tips For Party) या किसी फंक्शन में जाना पड़ता है। लेकिन आपके पास इतना वक्त नहीं होता है कि आप पार्लर जाकर फेशियल या ब्लीच करा सकें। वैसे भी फेशियल का असर दो दिन बाद ही नजर आता है।

अब ऐसे में अपने बेजान चेहरे पर झटपट चमक लाने के लिए करें तो क्या करें। अगर आप भी ये सोचकर परेशान हैं, तो अब इसे लेकर ज्यादा ना सोचें। यहां जानिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिनसे पलभर में आपके चेहरे पर चमक (Instant Glow Home Remedies) आ जाएगी।

1. नींबू में ब्लीचिंग और स्किन लाइटनिंग प्रोपर्टी होती है ये चेहरे पर मिनटों में निखार लाता है। 2 बड़े चम्मच दही में 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाकर लगाएं। सूखने पर इसे धो लें। ये ऑयली स्किन के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है।

2. दूध (Milk Benefits) के कई फायदे होते हैं। चेहरे पर ग्लो के लिए आप 2 बड़े चम्मच दूध में 1 बड़ा चम्मच शहद और चुटकीभर हल्दी मिलाकर पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। 10 मिनट बाद इसे धो लें।

3. पके पपीते का गूदा लें और इसमें 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर, 1 छोटा चम्मच एलो वेरा जेल और थोड़ा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।

4. आधा केला लें। इसमें आप 1 छोटा चम्मच शहद, आधा छोटा चम्मच दही और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। ड्राय स्किन के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है।

5. आप बर्फ की मदद से भी पलभर में चेहरे पर ग्लो ला सकती हैं। इसके लिए एक बर्फ (Ice Beauty Benefits) का टुकड़ा कपड़े में बांधकर दो मिनट तक चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर मेकअप करें।

6. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो एक टमाटर लें और इसे अच्छी तरह मसलकर इसमें चीनी मिलाएं। इससे अपना चेहरा दो मिनट तक स्क्रब करें। इसके बाद इसे धोकर अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं।

पूजा में यूज होने वाला कपूर दे सकता है सारा अली खान जैसी खूबसूरती, जानिए इसके फायदे…

वीडियो में देखिए कैसे घी से पाएं करीना कपूर जैसी खूबसूरती…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।