पार्टी या दोस्तों के साथ हैंगआउट के दौरान आपने बीयर (Beer Beauty Benefits) के काफी मजे लिए होंगे। हालांकि, अल्कोहलिक नेचर होने की वजह से कई लोग बीयर पीना बुरी आदतों में से एक मानते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस बीयर से आपको दूर रहने की सलाह दी जाती है उसके स्किन और बालों से जुड़े कई फायदे होते हैं।
बीयर सेहत (Health Benefits Of Beer) के लिए फायदेमंद होता है या नहीं इस पर बहस चलती रहती है, लेकिन ये खूबसूरती बढ़ाने का एक लाजवाब तरीका है और इससे कई एक्सपर्ट भी सहमत हैं। आज इंटरनेशनल बीयर डे (International Beer Day 2019) पर जानिए बीयर के ब्यूटी बेनिफिट के बारे में।
1. अगर आपका चेहरा भी बेजान और थका नजर आ रहा है और इसकी चमक फीकी पड़ गई हो, तो बीयर की मदद लें। एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच शहद और 3 बड़े चम्मच बीयर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें।
2. बीयर आपकी रंगत निखारने में भी मदद करती है। 2 बड़े चम्मच बीयर में 3-4 बूंद नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें। इससे ब्लैकहेड की परेशानी भी दूर होगी।
3. सिर्फ चेहरा नहीं, बीयर आपके बालों में भी चमक (Home Remedies For Shiny Hair) लाती है। हफ्ते में दो बार इससे अपने बाल धोएं। इससे आपके बाल घने और मुलायम भी होंगे।
4. बीयर में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं इसलिए ये पिंपल की परेशानी खत्म करने में भी असरदार होती है और दाग-धब्बे भी खत्म होते हैं। इसके लिए टमाटर के रस में बीयर मिलाकर इस्तेमाल करें।
5. ये आपको झुर्रियों की परेशानी से राहत दिलाती है। इसके लिए आप इसे पपीते के गूदे के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर निखार भी आएगा।
जानिए जैकलीन फर्नांडिस जैसे लंबे बालों के लिए क्या घरेलू तरीके अपनाएं…
वीडियो में देखिए टमाटर से कैसे पाएं हिना खान जैसी खूबसूरती…