Janmashtami 2022 Special Bollywood Songs: जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 18-19 अगस्त को मनाय जाएगा. इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा बड़े ही धूमधाम से की जाती है. लड्डू गोपाल का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. मंदिरो में इस दिन खास सजावट की जाती है और कृष्ण भजन की गूंज सुनाई देती है. तो आप भी इन बॉलीवुड हिट गानों से स्पेशल बना सकते हैं. इस जन्माष्टमी पर हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड के ये हिट गाने जिन्हें आप जन्माष्टमी (Janmashtami Special Songs) पर प्ले कर सकते हैं.
‘राधे राधे’
आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की हिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का गाना ‘राधे राधे’ जन्माष्टमी के अवसर पर बेस्ट रहेगा. इस गाने पर भक्त खुद ब खुद झूमने लगेंगे.
‘वो किसना है’
फिल्म किसना का हिट गाना ‘वो किसना है’ जन्माष्टमी के मौके के लिए सबसे बेस्ट गानों में से एक है. आज भी इस गाने को लोग काफी पसंद करते हैं. इस गाने को सुखविंदर सिंह ने गाया हैं. गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं.
‘राधा कैसे न जले’
आमिर खान की सुपर हिट फिल्म ‘लगान’ का गाना ‘राधा कैसे न जले’ जन्माष्टमी के पर्व पर बेस्ट प्ले-लिस्ट सॉन्ग है. इस गाने को लता मंगेशकर और उदित नारायण ने गाया था.
‘गो-गो गोविंदा’
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ‘ओह माई गॉड’ में कृष्ण की लीला को बड़े ही अच्छे से दिखाया है. इस फिल्म में एक गाना ‘गो गो गोविंदा’ भी है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इस गाने को श्रेया घोषाल और अमन त्रिखा ने गाया है.
‘राधा तेरी चुनरी’
आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर’ का गाना ‘राधा तेरी चुनरी’ आज भी लोगो की बेहद पसंद हैं. इस गाने में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: