निखरी रंगत (Fair Skin) और चेहरे पर चमक (Glowing Skin) ये दोनों किसी भी लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। इसलिए ऐसी त्वचा के लिए किसी शादी या फंक्शन में आप फेस पैक से लेकर फेशियल तक, हर चीज इस्तेमाल करती हैं।
लेकिन मार्केट में मिलने वाले इन प्रोडक्ट पर या पार्लर जाकर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप घर पर सिर्फ दो मिनट में अपना खुद का फेस पैक बना सकती हैं, जो मिनटों में आपके चेहर पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) जैसी चमक ला देगा। जानिए कैसे इसे तैयार और इस्तेमाल करें।
आपको इसके लिए चाहिए-
1. संतरे का छिलका या संतरे का रस
2. मुल्तानी मिट्टी
3. चंदन पाउडर
4. नींबू का रस
ऐसे करें इसे तैयार-
जब भी आपके घर कभी संतरे आए, तो इसके छिलके को फेंकने की गलती ना करें। इसे धूप में सूखाकर मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें। इसे एक डिब्बे में स्टोर कर लें। इसे आप जब जरूरत हो पैक बनाने के लिए तैयार करें। अगर आपके पास पाउडर मौजूद न हो तो संतरे का रस भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
2 बड़े चम्मच संतरे का पाउडर लें। इसमें 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस और पर्याप्त मात्रा में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। अगर आपके पास गुलाबजल नहीं है, तो पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर एक समान तरीके से लगाएं। सूखने पर इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए छुड़ाएं और फिर पानी से इसे धो लें। यकीनन आपको अपने चेहरे में फर्क महूसस होगा और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी निखार आएगी।
जानिए सारा अली खान जैसी निखरी रंगत पाने के घरेलू नुस्खे…
वीडियो में देखिए किचन की चीजों से कैसे पाएं गोरी रंगत…