Yoga Day: करीना कपूर की तरह स्लिम और परफेक्ट फिगर चाहिए, तो हर रोज करें ये योगासन

करीना कपूर(Kareena Kapoor) से लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) तक, बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस हैं जो नियमित रूप से योगा (Yoga Day) करती हैं। उनकी स्लिम और परफेक्ट फीगर के पीछे योगासन का हाथ होता है। यहां जानिए ऐसे ही योगा जो आपको देंगे स्लिम फीगर और रखेंगे परफेक्ट।

  |     |     |     |   Updated 
Yoga Day: करीना कपूर की तरह स्लिम और परफेक्ट फिगर चाहिए, तो हर रोज करें ये योगासन

योगा (Yoga Day) करने से आपको मानसिक शांति के साथ ही सेहत से जुड़े कई फायदे मिलते हैं। इसे करने से आप खुद को फिट रख सकती हैं। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भी योगा करती हैं और उनके परफेक्ट फीगर के पीछे योगासन (International Yoga Day) का ही हाथ होता है।

करीना कपूर (Kareena Kapoor) हो या मलाइका अरोड़ा ये एक्ट्रेस नियमित रूप से योगा करती हैं। इनके इंस्टाग्राम पर भी आपको इनके योगासन करते हुए कई तस्वीरें मिल जाएंगी। जानिए ऐसे ही बेहतरीन योगासन जिनसे आप खुद को फिट और स्लिम रख सकती हैं।

सूर्या नमस्कार
इसे करने से आपकी एकाग्रता बढ़ती है। पेट की चर्बी कम होती है और आपको स्लिम फिगर मिलता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस का ये पसंदीदा योगासन है। करीना कपूर (Kareena Kapoor) से लेकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) तक, हर एक्ट्रेस इसे करती हैं। सूर्या नमस्कार कई तरह के होते हैं। इसे करने का अलग-अलग तरीका होता है। इंटरनेट पर आपको इन्हें करने के कई वीडियो मिल जाएंगे। अगर स्लिप डिस्क की परेशानी हो, तो इसे न करें।

धनुरासन
इससे आपकी बॉडी स्ट्रेच होती है और इसका लचीलापन बना रहता है। इससे आप एनर्जेटिक महसूस करते हैं। इसे करने के लिए सबसे पहले सबसे पहले पेट के बल लेट जाएं। अब सांस छोड़ते हुए घुटनों को मोड़ते हुए कमर के पास ले आएं और अपने हाथ से दोनों टखनों को पकड़ें। सांस लेते हुए आप अपने सिर, छाती और जांघ को ऊपर की ओर उठाएं। जितना संभव हो, उतना शरीर को ऊपर की ओर उठाएं।

इस दौरान आप अपने शरीर के भार को पेट के निचले हिस्से पर लेने की कोशिश करें। जब आप पूरी तरह से अपने शरीर को उठा लें, तब पैरों के बीच फासले को कम करने की कोशिश करें। इस करते वक्त धीरे-धीरे सांस लें और धीरे-धीरे सांस छोड़ें। लगभग 15-20 सेकेंड तक ऐसे ही रहने के बाद सांस छोड़ते हुए पहले वाली स्थिति में वापस आएं। इस आसन को आप अपनी क्षमता के अनुसार तीन से चार बार कर सकते हैं।

वीराभद्रासन
इससे आपको परफेक्ट फिगर मिलता है और बॉडी टोन होती है। इसे करने के लिए ताड़ासन स्थिति में खड़े होकर पैरों को 4 फीट तक फैला लें। सांस लें और हाथों को ऊपर की तरफ सीधा रखें। इस आसन को करने के लिए दाएं पैर को आगे और बाएं पैर को पीछे की तरफ रखें। हाथ और सिर को भी दाएं ओर घुमाएं। पैरों को दाएं घुटने की तरफ ऐसे मोड़ें की आपकी जांघ जमीन से सामांतर हो। बाएं पैर को सीधा रखें।

शीर्षासन
ये थोड़ा मुश्किल होता है। इसे करने से पहले एक बार फिजोयोथेरेपिस्ट की सलाह जरूर लें। इसे करने के लिए सबसे पहले वज्रासन में बैठें। आप इस तरह से बैठें की आगे की ओर झुकने के लिए आपके पास पूरी जगह हो। अब दोनों कोहनियों को जमीन पर टिकाकर दोनों हाथों की अंगुलियों को आपस में मिला लें। इसके बाद दोनों हाथों की अंगुलियों को मिलाकर आपकी हथेलियां ऊपर की ओर होनी चाहिए जिससे आप अपने सिर को हथेलियों का सहारा दे सकें।

अब धीरे-धीरे आगे की ओर झुकते हए अपने सिर को हथेलियों पर रखें और सांस सामान्य नॉर्मल रखें। फिर धीरे-धीरे अपने सिर पर शरीर का भार आने दें। इस स्थिति में आकर आपको अपने पैरों को आसमान की ओर उठाना है ठीक इस तरह से जैसे आप सीधें पैरों के बल खड़े होते हैं वैसे ही आप उल्टा सिर के बल खड़े हैं। कुछ देर ऐसे ही रहें और फिर नॉर्मल पोजिशन में वापस आ जाएं।

जानिए अगर आपके पति फिजिकल रिलेशन से से कतराते हैं, तो किन योगासन की मदद लें…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: जागृति प्रिया

मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।

jagriti.priya@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply