करवा चौथ (Karwa Chauth 2019) का दिन हर शादीशुदा महिला के लिए बेहद ही खास दिन माना जाता है। इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। साथ ही सोलह श्रृगांर भी करती है। सोलह श्रृगांर में सबसे ज्यादा महत्व मेंहदी रखती है। कहते है कि जितना हाथों में मेंहदी (Mehndi Design) का रंग चरेगा उनता ही उसका पति उससे प्यार करता होगा। ऐसे में आप ये सोच रही होंगी कि आप कोई ऐसे मेंहदी का डिजाइन अपने हाथों पर लगाए जिसे देखने के बाद आपके पति आपकी ताऱीफ किए बिना नहीं रुकें।
मेंहदी (Karwa Chauth 2019 Mehndi Design) किसी भी सुहागन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेंहदी के चलते ही आप सबके आकर्षण का केंद्र बनती हैं। महिलाएं करवा चौथे से एक दिन पहले अपने हाथों में मेंहदी लगती हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मेहंदी के डिजाइन जो खूबसूरत तो है ही साथ ही आप उन्हें खुद घर बैठे-बैठे लग सकती या फिर लगवा सकती हैं।
यहां देखिए कुछ करवा चौथ मेंहदी के डिजाइन…
यदि आप फुलों वाला डिजाइन अपने हाथों पर बनवाना चाहती है तो ये परफेक्ट है
ये मेहंदी डिजाइन भी है बेहद ही खूबसूरत
कब है करवा चौथ 2019?
इस बार आने वाली 17 अक्टूबर 2019 को करवा चौथ (Karva Chauth) का व्रत मनाया जाएगा। करवा चौथ पूजा का मुहूर्त 17:50:03 से 18:58:47 तक का है। वहीं, करवा चौथ में चंद्रोदय का समय 20:15:59 है। इस दिन याद रखिएगा की आप गलती से कोई सुहाग का सामान न फेंके, बल्कि इस दिन सारा सामान संभाल कर रखें।
Comments
Anonymous
123