Karwa Chauth 2022: इस साल करवा चौथ पर बन रहा है शुभ संयोग! जानें कब है करवा चौथ?

करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का व्रत 13 अक्टूबर, दिन गुरुवार को रखा जाएगा. इस वर्ष करवा चौथ पर शुभ संयोग बन रहा है.

  |     |     |     |   Updated 
Karwa Chauth 2022: इस साल करवा चौथ पर बन रहा है शुभ संयोग! जानें कब है करवा चौथ?

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का व्रत प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस शुभ दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और विधि-विधान से पूजा करती हैं. ये व्रत परिवार में सुख-समृद्धि के लिए भी रखा जाता है. इस बार करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का व्रत 13 अक्टूबर, दिन गुरुवार को रखा जाएगा. इस वर्ष करवा चौथ पर शुभ संयोग बन रहा है.

पंचांग के अनुसार इस वर्ष करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) की तिथि 13 अक्टूबर को रात 01 बजकर 59 मिनट पर शुरू हो रही है और अगले दिन यानी 14 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के आधार पर महिलाओं को करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को ही रखना है.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2022: पितृपक्ष के दौरान इन चीजों को खाने से करें खास परहेज, क्योंकि नाराज़ हो जाते हैं पितृ

करवा चौथ का शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth 2022 Shubh Muhurt)

करवा चौथ के शुभ मुहूर्त की बात करें तो-

अमृत काल मुहूर्त- शाम 04 बजकर 08 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 50 मिनट तक

अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 21 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 07 मिनट तक

ब्रह्म मुहूर्त- शाम 04 बजकर 17 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 05 बजकर 06 मिनट तक

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2022 : पितृपक्ष में आपसे नाराज हैं या प्रसन्‍न हैं पितर, इन संकेतों से जान सकते है आप

करवा चौथ पर रखते हैं निर्जला व्रत (Karwa Chauth Vrat 2022)

करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) के दिन शादीशुदा महिलाएं सोलह श्रृंगार करके निर्जला व्रत रखती हैं. शास्त्रों और ज्योतिषियों के मुताबिक़ इस दिन चौथ माता यानी कि माता पार्वती की पूजा का महत्त्व बताया गया है. सुहागन महिलाऐं व्रत करके अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. रात में चंद्रमा की पूजा करके अर्ध्‍य देती हैं और इसके बाद व्रत खोलती हैं.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2022: क्यों खिलाया जाता है? पितृ-पक्ष में कौए को भोजन, भगवान राम से जुड़ी है कहानी

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: ,

    Leave a Reply