Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत से पहले ना भूले इन खास चीजों को खरीदना, सुहागिनों के लिए है बहुत जरूरी

Karwa Chauth 2022:करवा चौथ व्रत का त्योहार सुहागन महिला के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण और खास होता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कई जगह कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की कामना के लिए करवा चौथ व्रत रखती हैं. ये व्रत सूर्योदय से पहले से शुरू कर चांद निकलने तक रखा जाता है.

  |     |     |     |   Updated 
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत से पहले ना भूले इन खास चीजों को खरीदना, सुहागिनों के लिए है बहुत जरूरी

हिन्दू धर्म के लोगों के लिए कार्तिक मास त्योहारों से भरा हुआ है. इस महीने में सबसे बड़ा त्योहार दिवाली तो आती है लेकिन इसके साथ ही इस महीने में करवा चौथ (Karwa Chauth 2022), अहोई अष्टमी फिर धनतेरस जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार मनाएं जाते हैं. वहीं कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सुहागिनों का सबसे बड़ा त्योहार करवा चौथ व्रत  (Karwa Chauth 2022) भी किया जाता है जो इस बार 13 अक्टूबर को किया जाएगा. ये त्योहार सुहागन महिला के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण और खास होता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कई जगह कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की कामना के लिए करवा चौथ व्रत रखती हैं. ये व्रत सूर्योदय से पहले से शुरू कर चांद निकलने तक रखा जाता है.

ऐसे में इस व्रत के दौरान किन चीजों को इस्तेमाल करना जरूरी है, इनके बारे में लोगों को पता होना चाहिए. तो आईये आज हम आपको बताएंगे कि करवा चौथ  (Karwa Chauth 2022) की शॉपिंग के दौरान महिलाए किन चीजों को लेना ना भूले…

1.करवा चौथ  (Karwa Chauth 2022) के दिन नई बिछिया खरीदने का भी रिवाज है. बिछिया सुहाग की निशानी होती हैं. करवा चौथ की शॉपिंग के दौरान चांदी की बिछिया जरूर खरीदें.

2.अगर आप करवा चौथ  (Karwa Chauth 2022) की शॉपिंग के लिए जा रही हैं तो ऐसे में आप नयी थाली लाना ना भूले हो सके तो हल्की हो क्योकि दिनभर निर्जला व्रत रखने के कारण महिलाओं में कमजोरी आ जाती है. ऐसे में वे भारी थाल उठाने में दिक्कत महसूस करती हैं. इसलिए आप भी हल्की थाल को चुनेयह भी पढ़ें: जन्म के बाद अस्पताल में पंजाबी बच्चे से बदल गई थीं रानी मुखर्जी, ऐसे ढूंढा एक्ट्रेस की मां ने

3.करवा चौथ  (Karwa Chauth 2022) की शॉपिंग के दौरान आप छलनी खरीदना ना भूलें. लेकिन छलनी खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि छलनी मोटे तारों की हो, जिससे कि आपको छलनी की दूसरी तरफ का हिस्सा साफ नजर आ सके.

4.अगर आप करवा चौथ  (Karwa Chauth 2022) की शॉपिंग के लिए घर से बाहर निकली हैं तो लाल चुनरी खरीदना ना भूलें. पुराने समय से यह परंपरा चली आ रही है कि जब महिला अपने पति की आरती करती है तो अपने सर पर लाल चुनरी जरूर होती है. ऐसे में आप भी करवा चौथ की शॉपिंग के दौरान लाल चुनरी जरूर खरीदें.

 

यह भी पढ़ें: HBD Gauri Khan: ‘पावर लेडी’ कही जाने वाली गौरी छिब्बर शादी के बाद बनी ‘खान’, आज है करोड़ों की मालकिन!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply