Karwa Chauth 2022: इस साल नव-विवाहित महिलाऐं नहीं रख पाएंगी व्रत? जानें वायरल खबर की सच्चाई

हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का व्रत रखा जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को पड़ रहा है.

Karwa Chauth 2022

Karwa Chauth 2022: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का व्रत रखा जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को पड़ रहा है. करवा चौथ के दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं. हालांकि इस साल करवा चौथ को लेकर एक अफवाह बड़ी तेजी से लोगों के बीच फैल रही है. कुछ ज्योतिषविदों का दावा है कि इस साल करवा चौथ पर शुक्र ग्रह अस्त रहेगा, इसलिए नव-विवाहित महिलाएं अपने पहले करवा चौथ पर व्रत नहीं रख सकेंगी. आइए जानते हैं कि इस खबर में कितनी सच्चाई है.

नव-विवाहित महिलाएं इस साल व्रत रखें या नहीं इसके बारे में ज्योतिषाचार्य डॉ. कौशल किशोर त्रिवेदी ने बताया कि करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) पर नव-विवाहितों के व्रत न रखने की खबर पूरी तरह से गलत है. नव विवाहित महिलाऐं इस तरह की अफवाह में ना आगे. ज्योतिषविद ने कहा, ‘करवा चौथ पर हर दो-तीन साल में शुक्र ग्रह अस्त रहता है, इसके बावजूद लाखों नव विवाहित महिलाऐं यह व्रत रखती हैं.

यह भी पढ़ें: TMKOC: तारक मेहता शो की दयाबेन को कैंसर की खबर आई सामने, जेठालाल ने बताया सच; कहा- ‘ऐसा सुनकर बेहद दुःख…’

इसी के साथ ही ज्योतिषविद ने बताया कि करवा चौथ के व्रत का संबंध चंद्रमा से है, इसलिए इस दिन शुक्र अस्त हो या उदयवान, किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसी खबर पर ज्योतिषाचार्य पंडित गोविन्द त्रिपाठी का भी यही मत है. उन्होंने कहा कि ‘करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) के व्रत को लेकर कुछ लोग बड़ी ही निराधार और भ्रामक बातें कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: TMKOC: तारक मेहता शो की दयाबेन को कैंसर की खबर आई सामने, जेठालाल ने बताया सच; कहा- ‘ऐसा सुनकर बेहद दुःख…’

ज्योतिषियों के मुताबिक करवा चौथ इस समय गुरु देव बृहस्पति, बुध और शनि स्वगृही यानी अपनी-अपनी राशि में स्थित हैं. ग्रह-नक्षत्रों की इस स्थिति के आधार पर सुख और सौभाग्य पाने में सरलता होगी. इस दिन सूर्य देवता और बुध भी एक साथ होंगे जिससे उन पर गुरु का प्रभाव भी रहेगा. इससे पति-पत्नी का आपसी संबंध और विश्वास मजबूत होगा.

करवा चौथ चतुर्थी तिथि 2022

चतुर्थी तिथि आरंभ- 13 अक्टूबर 2022 को सुबह 01 बजकर 59 मिनट पर
चतुर्थी तिथि का समापन- 14 अक्टूबर 2022 को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर

करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय : शाम 08 बजकर 09 मिनट पर होगा.

यह भी पढ़ें: Omg! क्या उर्वशी रौतेला ने कर ली है शादी? माथे पर सिंदूर लगाए संस्कारी बहू की तरह आई नजर!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.