Health Tips: किडनी खराब होने की तरफ इशारा करते हैं ये 5 लक्षण, नजर आते ही हो जाइए सतर्क

जानिए ऐसे लक्षण जो किडनी खराब (Signs Of Kidney Failure) होने की तरफ इशारा करते हैं। ये बताते हैं कि आपकी किडनी खराब हो सकती है। इसलिए ये लक्षण दिखते ही सतर्क हो जाइए और जल्द से जल्द डॉक्टर (Health Tips) की सलाह लीजिए।

किडनी खराब होने के लक्षण(फोटो:ट्विटर)

किडनी (Symptoms OF Kidney Failure) हमारे शरीर का एक जरूरी अंग होती है। ये खून साफ करके शरीर से हानिकारक चीजों को निकालकर हमें स्वस्थ रहने में मदद करती है। किडनी में खराबी आने से कई परेशानियों का खतरा बढ़ जाता है और कई बार ये जानलेवा भी हो जाता है। इसलिए इसका स्वस्थ रहना काफी जरूरी होता है।

यहां जानिए ऐसे लक्षण जो किडनी खराब (Signs Of Kidney Disease) होने की तरफ इशारा करते हैं। ये बताते हैं कि आपकी किडनी खराब हो सकती है। इसलिए ये लक्षण दिखते ही सतर्क हो जाइए और जल्द से जल्द डॉक्टर (Health Tips) की सलाह लीजिए और इसे खराब होने से बचाइए।

1. अगर आपका यूरिन गाढ़ा नजर आए या यूरिन पास करते वक्त खून आए, तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें। साथ ही अगर यूरिन अचानक निकल जाता है और कंट्रोल नहीं होता, तो ये भी इस परेशानी का संकेत है।

2. अगर आपके हाथ-पैर में अचानक सूजन होने लगे, तो ये लक्षण किडनी खराब होने की तरफ इशारा करता है। इसलिए ऐसा होने पर एक बार डॉक्टर से जरुर चेकअप कराएं। इतना ही नहीं, आंखों के नीचे बहुत अधिक सूजन होना भी इसका एक संकेत है।

3. कई बार इंफ्केशन की वजह से यूरिन पास करते वक्त जलन होती है। लेकिन अगर ये परेशानी लगातार और लंबे वक्त से हो, तो इसे नजरअंदाज न करें। किसी अच्छे यूरोलॉजिस्ट से इसका चेकअप जरूर कराएं।

4. बार-बार पेट दर्द होना भी इस तरफ इशारा करता है। खासकर पेट के बाई या दाई किसी एक ओर अगर असहनीय दर्द हो रहा हो, तो इसे नजरअंदाज न करें क्योंकि ये किडनी में खराबी का संकेत हो सकता है।

5. किडनी खराब होने पर पानी फेफड़ों में भर जाता है जिसकी वजह से फेफड़े अपना काम ठीक तरह से नहीं कर पाते। इससे सांस लेने में तकलीफ होती है। अगर आपकी भी सांस अचानक फूलने लगे या सांस लेने में तकलीफ हो, तो डॉक्टर से सलाह लें।

जानिए साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण…

वीडियो में देखिए लहसुन के सेहत से जुड़े फायदे…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।