चाहे नींबू पानी बनाना हो या सलाद का स्वाद बढ़ना हो, नींबू का इस्तेमाल करके आप खाने का टेस्ट बेहतर बनाते हैं। और तो और अगर घर में दूध ना हो, तो आप इसकी मदद से अपनी चाय की तलब को भी पूरी कर सकते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये एक छोटा सा नींबू (Lemon Benefits For Hair) आपके बालों के लिए वरदान साबित हो सकता है।
नींबू के इस्तेमाल से आपने डैंड्रफ (Dandruff Home Remedies) खत्म करने के बारे में काफी सुना होगा, लेकिन ये आपके बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है और ये शायद ही आपको मालूम होगा। तो बिना देर किए जानिए कैसे आसानी से बस नींबू के रस से आप बन सकती हैं लंबे बालों (Home Remedies For Long Hair) की मल्लिका।
जानिए क्यों होता है ये फायदेमंद
नींबू में काफी मात्रा में विटामिन सी होता है। ये आपके सिर में कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाकर बालों को बढ़ने में मदद करता है। वहीं, इसका एसिडिक नेचर सिर में जमी गंदगी को निकालता है और बालों को मजबूती देकर इनका गिरना कम करता है। इसके अलावा, इसमें साइट्रिक एसिड, मैग्नेशियम, कैल्शियम और फ्लानोएड मौजूद होते हैं। ये सभी न्यूट्रिएंट बालों को मजबूती देकर ग्रोथ में मदद करते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आपके ऑयली हेयर हैं, तो एक कटोरी में एक नींबू का रस अच्छी तरह निचोड़ कर निकाल लें। इसे सिर में रूई की मदद से अच्छी तरह लगाएं और दो मिनट तक मसाज करें। 10 मिनट इसे ऐसे ही रहने दें फिर इसे धोकर शैम्पू कर लें। हफ्ते में एक बार ऐसा करें।
अगर आपके बाल रूखे हैं, तो इसका सीधे तौर पर इस्तेमाल ना करें। इसके लिए आप आधे नींबू के रस में 1 बड़ा चम्मच नारियल पानी या एलो वेरा जेल मिलाकर लगाएं। 10 मिनट बाद इसे धो लें। आप चाहे तो इनकी जगह शहद का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
बारिश के मौसम में नहीं होगी बालों से जुड़ी परेशानी, करें इन घरेलू हेयर पैक का इस्तेमाल…
वीडियो में देखिए जैकलीन फर्नांडिस जैसे लंबे बालों के लिए क्या करें…