लंबी दूरी का रिश्ता जिसे आमतौर पर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long Distance Relationship Tips) कहते हैं आजकल के कपल के बीच काफी देखने मिलता है। काम की वजह से आज अक्सर पार्टनर अलग-अलग शहर में रहने को मजबूर हैं। काम के बीच अपने इस लंबी दूरी (How To maintain Love In A Relationship) के रिश्ते में प्यार बरकरार रखना बेहद जरूरी होता है।
ऐसे रिश्ते में अक्सर छोटी-छोटी बातों की वजह से परेशानी देखने मिलती है क्योंकि आप एक-दूसरे से काफी दूर रहते हैं और चीजों को सामने से सुलझा नहीं पाते हैं। इसलिए ऐसे रिश्ते की डोर औरों की तुलना में बेहद नाजुक होती है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो कुछ चीजें हैं जिन्हें आप जरूर फॉलो करें। इससे आप दोनों के बीच का प्यार (Relationship Tips) बना रहेगा।
1. आप चाहे कितने भी बिजी क्यों ना हो, हर रोज 10 मिनट निकालकर एक दूसरे से वीडियो चैट जरूर करें। इससे आपका कॉन्टैक्ट बना रहेगा और आपके पार्टनर को एहसास भी होगा कि आप उसके लिए फ्रिकमंद हैं।
2. ऐसे रिश्ते में सरप्राइज बेहद काम आता है और इससे रिश्ते की अहमियत बनी रहती है। आपका वक्त-वक्त पर अपने पार्टनर को सरप्राइज देना ये बताता है कि आप उसके लिए कितना मायने रखते हैं भले आप उससे दूर ही क्यों नहीं हैं।
3. इस रिश्ते में प्यार के साथ विश्वास बनाए रखना बेहद मुश्किल होता है। इसलिए अपने पार्टनर से आप कभी कुछ ना छिपाएं। कभी कोई ऐसा काम न करें, जिसको पार्टनर से छुपाना पड़े। साथ ही, अपने पार्टनर पर भरोसा करना भी सीखें। बेवजह बहस या शक ना करें।
4. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में कॉम्यूनिकेशन गैप कभी ना रखें। इससे आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं। इतना ही नहीं, जब भी बात करें अपने खास पलों को याद करना ना भूलें। इसके सहारे आपका प्यार बढ़ता है।
5. अपने बिजी शेड्यूल के बीच वक्त निकालना यकीनन मुश्किल काम है, लेकिन एक या दो महीने पर वक्त जरूर निकालें और अपने पार्टनर से मिलें। इससे आपका मूड भी फ्रेश होगा और आप दोनों के बीच की दूरियां भी कम होंगी।
अपने रूठे पार्टनर को इन टिप्स के साथ मनाएं, पलभर में गुस्सा हो जाएगा छूमंतर…
वीडियो में देखिए आपके पति भी फिजिकल रिलेशन बनाने मे कतराते हैं, तो कौन-सा योगासन होगा फायदेमंद…