Makeup Tips: अगर आपको भी ज्यादा मेकअप करना नहीं है पसंद, तो इन 5 बेसिक ब्यूटी प्रोडक्ट से पाएं ग्लैमरस लुक

अगर आप भी मेकअप (Makeup Tips) प्रोडक्ट पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहती, तो जानिए ऐसे प्रोडक्ट जिनसे आप कम्प्लीट मेकअप लुक पा सकती हैं। ये बेसिक मेकअप प्रोडक्ट(Basic Makeup Products) आप भी अपने किट में जरूर शामिल करें।

ऐसे कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट हैं जिनसे आप कम्प्लीट मेकअप लुक पा सकती हैं(फोटो: पिक्साबे)

मेकअप (Makeup Tips) आपके लुक को न सिर्फ खूबसूरत बनाता है, बल्कि इससे आपके अंदर कॉन्फिडेंस भी आता है। लेकिन कई ऐसी लड़कियां भी होती हैं जिन्हें ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करना पसंद नहीं होता है।

अगर आप भी उनमें से एक हैं जो कम मेकअप में ही खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं या मेकअप प्रोडक्ट पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं, तो जानिए कुछ ऐसे बेसिक प्रोडक्ट (Basic Makeup Products) जिन्हें आप इस्तेमाल करके खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

बीबी क्रीम
एक बीबी क्रीम से न सिर्फ आप बेदाग त्वचा पा सकती हैं, बल्कि इससे आप कंसीलर और फाउंडेशन की भी जरूरत पूरी कर सकती हैं। तो अगर आप कंसीलर और फाउंडेशन पर पैसे नहीं खर्च करना चाहती, तो बीबी क्रीम आपके लिए ही है। बस मॉइश्चराइज़र के साथ इसे मिलाकर अप्लाई करें और पाएं फ्लॉलेस लुक।

काजल
अगर आप आईलाइनर (Eyeliner Mistakes) पर पैसे खर्च नहीं करना चाहती, तो काजल जरूर अपने मेकअप किट में शामिल करें। मार्केट में आपको कई ब्रैंड के बजट में काजल मिल जाएंगे। काजल को आप लाइनर की तरह भी इस्तेमाल करके स्मोकी लुक पा सकती हैं। ट्रेंडी लुक के लिए व्हाइट काजल का इस्तेमाल करें।

कॉम्पैक्ट पाउडर
अगर आपकी स्किन ऑयली (Oily Skin Home Remedies) है , तो ये प्रोडक्ट आप मेकप किट में ज़रूर शामिल करे। इसके एक टचअप से आपको फ्रेश और खूबसरत लुक मिलता है। ये एक्सेस ऑयल को कम कर आपको मैट लुक देगा। याद रखें बीबी क्रीम लगाने के बाद  इसे अप्लाई करें।

मस्कारा
घनी पलकें आपके लुक में चार चांद लगा देती हैं। लेकिन हर लड़की इतनी खुशकिस्मत नहीं होती कि उसकी पलकें घनी और बड़ी हो। ऐसे में मस्कारा आपको ये लुक देने में मदद करता है। इसलिए इसे अपने मेकअप किट में शामिल करना न भूलें।

लिपस्टिक
लिपस्टिक का एक स्ट्रोक आपके लुक में जान डाल देता है। इसके बिना आपका मेकअप अधूरा सा लगता है। इसलिए ये एक मेकअप का जरूरी हिस्सा होता है। एक अच्छे ब्रैंड की लिपस्टिक जरूर रखें। याद रखें हमेशा इसे लगाने से पहले लिप बाम जरूर लगाएं।

जानिए मेकअप की किन गलतियों से बचकर रहें…

वीडियो में देखिए काजल से कैसे पाएं बोल्ड और ग्लैमरस लुक…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।