कई बार आप अपना पूरा वक्त देकर मेकअप (Makeup Mistakes) करती हैं। लेकिन मेकअप करने के बाद, जो आपका लुक सामने आता है उसे देखकर आपको काफी निराशा होती है। आपको मेकअप में मनचाहा खूबसूरत लुक नहीं मिल पाता है। इसके लिए आप कई बार प्रोडक्ट को इसका कसूरवार ठहरा देती हैं।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके इस खराब मेकअप लुक ( (Makeup Tips) में अनजाने में आपसे की गई गलतियों का हाथ होता है। जी हां, कई बार मेकअप करते वक्त हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे हमारा पूरा लुक बिगड़ जाता है। आप भी जानिए क्या है वो गलतियां और इनसे बचकर रहिए।
1. कभी भी मेकअप की शुरुआत बिना चेहरा साफ और बेस तैयार किए बिना न करें। सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह धोकर पोंछ लें। इसके बाद मॉइश्चराइजर और फिर प्राइमर लगाएं। इन दोनों के बाद आप फाउंडेशन और जरूर महसूस हो, तो कंसीलर लगाएं।
2. फाउंडेशन हमेशा अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता खरीदे और इस्तेमाल करें। गलत शेड का फाउडेशन आपका पूरा लुक खराब कर देता है। हमेशा इसे खरीदते वक्त इसे जॉलाइन पर लगाकर देखें। हाथों पर लगाकर इसे चेक करने की गलती न करें।
3. मेकअप करते वक्त आप सिर्फ चेहरे पर फोकस न करें। इसके साथ ही आंख, नाक और कान सभी एरिया पर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। फाउंडेशन लगाते वक्त इसे गर्दन और कान वाले हिस्से में भी जरूर लगाएं।
4. किसी भी मेकअप प्रोडक्ट में परफेक्ट लुक के लिए ये जरूरी होता है कि आप इसे अच्छी तरह मिलाएं। इसलिए चाहे ब्लश हो या फाउंडेशन या हाइलाइटर उन्हें लगाने के बाद ब्रश से या उंगलियों की टिप से अच्छी तरह जरूर ब्लेंड करें।
5. अगर आप कंसीलर का इस्तेमाल कर रही हैं, तो इसे हमेशा अपनी स्किन टोन से एक शेड लाइट खरीदें। इसे अपने अंडरआई एरिया में उल्टे ट्राएंगल के आकार में लगाकर स्पंज से अच्छी तरह ब्लेंड करें।
6. आईमेकप हमेशा फेस मेकअप से पहले करें। कई बार आईलाइनर या आईशैडो आपके चेहरे पर गिर जाते हैं, जिससे अगर आपने फेस मेकअप पहले किया होगा, तो ये खराब हो सकता है।
जानिए सांवली लड़कियों पर कौन-से लिप कलर अच्छे लगते हैं…
वीडियो में देखिए वैसलीन से कैसे बचाएं अपने मेकअप का खर्चा…