किचन में अगर आप नजर दौड़ाएंगी, तो कई ऐसी चीजें मिल जाएंगी जो आपकी खूबसूरती (Beauty Tips) बढ़ाने का काम करती हैं। ये नेचुरल तरीके सेफ होते हैं और इनके लिए आपको पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं। इन्हीं में से एक है दूध की मलाई (Malai Benefits)।
भले आप मलाई को खाने से डरती होंगी क्योंकि इससे वजन बढ़ने का डर रहता है, लेकिन अगर इससे खूबसूरती बढ़ जाए तो इसमें कोई बुराई नहीं है। मलाई आपकी त्वचा और बालों (Malai Benefits For Skin And Hair) के लिए काफी फायदेमंद होती है। जानिए कैसे इससे बढ़ाएं अपनी खूबसूरती।
त्वचा के लिए ऐसे करें इसे इस्तेमाल
मलाई के इस्तेमाल से आप चेहरे के रूखेपन (Dry SKin Remedies) को दूर कर इसे मुलायम बना सकती हैं। इसके साथ ही ये दाग-धब्बे और डार्क सर्कल्स (Home Remedies For Dark Circles) को दूर करने में भी असरदार होती है।
3 बड़े चम्मच मलाई में आधा चौथाई चम्मच हल्दी और 1 छोटा चम्मच बेसन मिलाएं। अगर जरूरत महसूस हो, तो थोड़ी और मलाई मिलाएं ताकि स्मूद पेस्ट तैयार हो। इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद इसे धो लें। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें।
बालों के लिए ऐसे करें इसे इस्तेमाल
ये एक नेचुरल कंडीशनर (Conditioner Mistakes) की तरह काम करता है और बालों को चमकदार और मुलायम बनाती है। इसके इस्तेमाल के वक्त ध्यान रखें कि आप इसे सिर्फ बालों पर लगाएं। सिर पर लगाने से इसे धोते वक्त आपको काफी मेहनत करनी होगी।
एक कटोरी में अपने बालों की लंबाई के हिसाब से मलाई लें। इसमें आप चाहे तो थोड़ा केला मिला लें। इसे बालों पर अच्छी तरह लगाएं। 20 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें और फिर इसे धो लें। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार करें। इससे आपके बालों को काफी पोषण मिलेगा और वो मजबूत भी होंगे।
बादाम तेल से झुर्रियों की परेशानी हमेशा के लिए करें दूर, लंबे वक्त तक दिखेंगी जवां और खूबसूरत…
वीडियो में देखिए 40 की उम्र में भी ऐश्वर्या जैसी यंग दिखने के लिए क्या करें…