Baby Care Tips: पहली बार बनी हैं मां, तो बच्चे की कोमल और नाजुक त्वचा का इन टिप्स के साथ रखें ख्याल

नवजात शिशु (New Born Baby Care Tips) की स्किन काफी नाजुक होती है और खास ख्याल की जरूरत होती है। आपकी छोटी सी लापरवाही बच्चे के लिए मुसीबत बन सकती हैं। जानिए ऐसे बेबी स्किन केयर टिप्स जिन्हें हर नई मां (New Mom Pregnancy Tips) को फॉलो करने चाहिए।

  |     |     |     |   Updated 
Baby Care Tips: पहली बार बनी हैं मां, तो बच्चे की कोमल और नाजुक त्वचा का इन टिप्स के साथ रखें ख्याल
ऐसे कई बेबी स्किनकेयर टिप्स हैं जिन्हें हर नई मां को फॉलो करने चाहिए(फोटो:पिक्साबे)

नवजात शिशु (New Born Baby Care Tips) की स्किन काफी नाजुक और कोमल होती है। ये किसी एलर्जी और रैशेज का जल्दी शिकार हो जाते हैं। इसलिए स्किन से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखना जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी, तो आपकी छोटी सी लापरवाही बच्चे के लिए मुसीबत बन सकती हैं। जानिए ऐसे बेबी स्किन केयर टिप्स जिन्हें हर नई मां (New Mom Pregnancy Tips) को फॉलो करने चाहिए।

1. गर्मियों में बच्चों को भी रैशेज की परेशानी होती है। इनकी स्किन काफी कोमल होती है और ऐसे में ये परेशानी और ज्यादा हो सकती है। इससे बचने के लिए धूप में निकलने से पहले इनके शरीर पर खासकर जिस हिस्से में पसीना ज्यादा आता हो वहां अच्छा सा बेबी टेलकम पाउडर लगाएं। बच्चे को सूती और मुलायम कपडे से ढककर बाहर ले जाएं।

2. इस दौरान बच्चे को अक्सर डायपर की वजह से भी स्किन रैशेज हो जाते हैं। इससे बचने के लिए हर चार-पांच घंटे में डायपर बदलते रहें। साथ ही बच्चे के अंदरूनी हिस्से को साफ रखें। जितना हिस्सा डायपर से कवर रहता है, वहां क्रीम लगाएं। समय-समय पर साफ और गुनगुने पानी उन हिस्सों की सफाई करें।

3. शुरुआत में करीब एक हफ्ते तक बच्चे को हल्के गुनगुने पानी से नहलाएं। हां, इससे पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें क्योंकि कई बार बच्चे की स्किन काफी सेंसिटिव होती है। इसके अलावा, नहलाने से पहले बेबी ऑयल से बच्चे की मालिश जरूर करें। इससे उसकी स्किन की नमी बनी रहेगी और हड्डियों को मजबूती भी मिलेगी।

4. कुछ महीनों तक बच्चों की हड्डियों की मजबूती के लिए उनकी मालिश करना काफी जरूरी होता है। इसके लिए हमेशा अच्छे बेबी ऑयल का इस्तेमाल करें और किसी भी तरह के सुंगंधित तेल के इस्तेमाल से बचें। कई बार ऐसे तेल से आपके बच्चे की स्किन में एलर्जी और रैशेज की परेशानी हो जाती है। साबुन के इस्तेमाल के वक्त भी इस बात का ख्याल रखें। नहलाते वक्‍त माइल्ड सोप का ही इस्‍तेमाल करें।

5. बच्चे जब हाथ-पैर चलाना शुरू कर देते हैं, तो कई बार अपने नाखून से खुद को चोट और खरोंच पहुंचा देते हैं। इसलिए समय-समय पर उनके नाखूनों को काटना ना भूलें। इसके साथ ही आप उन्हें बेबी ग्लवस पहनाकर रखें। मार्केट में ये आपको आसानी से मिल जाएंगे।

प्रेग्नेंसी में भूलकर भी ना खाएं ये 5 चीजें, बच्चे को हो सकता है नुकसान…

देखिए प्रेग्नेंसी में बढ़े वजन को कैसे कम करें…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: जागृति प्रिया

मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।

jagriti.priya@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply