Nipah Virus Infection: ऐसे फैलता है निपाह वायरस, जानिए इस गंभीर बीमारी के लक्षण और बचाव

सिंगापुर में मौत का कहर बरपाने के बाद निपाह वायरस ने भारत में पैर पसारने लगा है। डॉक्टरों ने इसे लेकर एहतियात के तौर पर चेतावनी जारी कर दी है। यह वायरस चमगादड़ के अलावा सुअर से फैलता है। इसके अलावा ये इंसान से इंसान में भी फैल सकता है।

  |     |     |     |   Updated 
Nipah Virus Infection: ऐसे फैलता है निपाह वायरस, जानिए इस गंभीर बीमारी के लक्षण और बचाव
निपाह वायरस की लक्षण और बचाव। (फोटोः ट्विटर)

सिंगापुर में मौत का कहर बरपाने के बाद निपाह वायरस (Nipah Virus Infection) ने भारत में पैर पसारने लगा है। डॉक्टरों ने इसे लेकर एहतियात के तौर पर चेतावनी जारी कर दी है। निपाह वायरस जूनोटिक वायरस है, जो आमतौर पर जानवरों से इंसानों में दूषित भोजन या लोगों के बीच सीधे संपर्क के माध्यम से फैलता है।

यह वायरस (Nipah Virus) चमगादड़ के अलावा सुअर से फैलता है। इसके अलावा ये इंसान से इंसान में भी फैल सकता है। इस वायरस से पीड़ित चमगादड़ जब किसी फल को खा लेते हैं, और उसी फल या सब्जी को कोई इंसान या जानवर खाता है तो संक्रमित हो जाता है।

निपाह वायरस के ये हैं लक्षण
इसकी शुरुआत तेज सिरदर्द और फीवर से होती है।इससे इन्सेफलाइटिस भी हो सकता है। इसके अलावा नशो में दर्द होना, सांस लेने में तकलीफ होना, इन्फेक्शन होना। बार-बार उल्टियां आना। एटिपिकल निमोनिया होता है। गले में खराश होना। सिर चकराना आदि। इससे संक्रमित व्यक्ति का डेथ रेट 74.5 प्रतिशत होता है।

ज्यादातर मामलों में, इन्सेफलाइटिस और दौरे पड़ने जैसे गंभीर शिकायतें होती हैं 24 से 48 घंटों के भीतर कोमा में जाने का चांस रहता है। माना जाता है कि निपहा वायरस के संक्रमण की अवधि 4 से 14 दिनों तक होती है। इस ये रोग 45 दिनों में पूरे शरीर पर कब्जा कर लेता है।

निपाह वायरस से ऐसे करें बचाव
1. यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी फल जो आप खाने वाले हैं, उसे चमगादड़ ने ना खाया हो।
2. ताड़ के पेड़ों के पास खुले कंटेनरों में रखी हुई ताड़ी न पीएं।
3. निपाह वायरस से संक्रमित मरीज से दूरी बनाकर रखें।
4. संक्रमित व्यक्ति के शौचालय या बाथरूम में आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले कपड़े, बर्तन और वस्तुओं को अलग से साफ किया जाना चाहिए और स्वच्छता बनाए रखी जानी चाहिए।
5. हाथों को हमेशा साबुन से रगड़कर साफ करना चाहिए।
6. चिकित्सा स्टाफ को एन-95 मास्क पहनना चाहिए और रोगी के साथ मिलने के बाद मास्क और दस्ताने निकालते समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए।

दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाती है अदरक की चाय

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply