Nirjala Ekadashi 2020 Wishes: निर्जला एकादशी के अवसर पर प्रियजनों को दें प्यार भरे मैसेज से शुभकामनाएं

Nirjala Ekadashi 2020 Wishes, Quotes, Images, Whatsapp and Facebook Status In Hindi: निर्जला एकादशी करने से सभी एकादशियों का फल मिलता है। इस शुभ दिन आप अपने प्रियजनों को इन संदेशों और इमेज के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Nirjala Ekadashi 2020

Nirjala Ekadashi 2020 Wishes: हिंदू धर्म ग्रंथो में निर्जला एकादशी का बड़ा महत्व है। इस बार यह एकादशी व्रत आज यानि 2 जून (मंगलवार) को है। निर्जला एकादशी प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के आधार पर एक साल में कुल 24 एकादशियां पड़ती हैं। सभी में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना का महत्व है। लेकिन निर्जला एकादशी करने से सभी एकादशियों का फल मिलता है। इस शुभ दिन आप अपने प्रियजनों को इन संदेशों और इमेज के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Nirjala Ekadashi 2020 Wishes, Quotes, Images, Whatsapp and Facebook Status:

1. दो नयनों में क्यों रहें, निरंतर चर्तुर्मास

एकादशी है निर्जला, रख लो तुम उपवास।

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

2. ताल बजे, मुदंग बजे

बजे हरी की वीणा

जय राम, जय राम कृष्ण हरी

हैप्पी निर्जला एकादशी।

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

3. विष्णु जिनका नाम हो, उस प्रभु को

निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर

शत-शत प्रणाम

हैप्पी निर्जला एकादशी।

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

4.कमलनयन नारायण योगनिद्रा में चर्तुमा जो सोवत हैं

निद्रा में ही…इस कर से उस करवट प्रभु जी होवत हैं।

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

5. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः

हैप्पी निर्जला एकादशी!!!

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

6.शान्ताकारं भुजगशयनं पद्नानाभं सुरेशं।

विश्वधारं गगनसद्शं मेघवर्णं शुभाड्गमं।

लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं।

वंदे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।

हैप्पी निर्जला एकादशी !!!

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.