Relationship Tips: ऑफिस में रोमांस करना आप पर पड़ सकता है भारी, इससे हो सकती हैं ये 5 परेशानी

ऑफिस (Office Romace Tips) में कई बार अपने कलीग के साथ घंटों काम करने की वजह से आप एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑफिस रोमांस (Side Effects Of Office Romace) आपके लिए कई बार भारी पड़ सकता है।

ऑफिस रोमांस से आपको कई परेशानियां भी हो सकती हैं(फोटो:ट्विटर)

ऑफिस (Office Romance Tips) में कई बार अपने कलीग के साथ घंटों काम बिताते-बिताते आप एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं। एक-दूसरे को जानने-समझने के बाद आप कई बार दोस्त और कलीग से ज्यादा बन जाते हैं और आपके बीच प्यार का रिश्ता बन जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑफिस रोमांस (Side Effects Of Office Romance) आपके लिए कई बार भारी पड़ सकता है। यहां जानिए इससे क्या परेशानी हो सकती है।

1. कई बार आप दोनों एक ही टीम में काम करते हैं और कुछ मामलों में आप दोनों के बीच हितों का टकराव होने के चांसेस होते हैं। ये प्रोफेशनल टेंशन आपके पर्सनल रिश्ते पर भी बुरा असर डाल सकता है।

2. ऑफिस में गॉसिप तो हमेशा चलती रहती है ऐसे में अगर कोई कपल हो, तो लोगों को बातें करने का और भी मौका मिल जाता है। इसलिए ऑफिस रोमांस में आप कई बार गॉसिप का भी शिकार हो जाते हैं। लोग आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें करनी शुरू कर देते हैं।

3. इस दौरान आपका ध्यान अपने पार्टनर पर ही रहता है ऐसे में कई बार आप अच्छी तरह काम पर फोकस नहीं कर पाते हैं। इससे आपके करियर और प्रोजेक्ट पर असर पड़ता है और आप अपना परफॉर्मेंस अच्छी तरह नहीं दे पाते हैं।

4. अगर आपका कभी आपके पार्टनर के साथ ब्रेकअप हो जाता है, तो ऐसे में अपने एक्स पार्टनर के साथ एक ही ऑफिस में काम करना मुश्किल हो जाता है। आप काम पर फोकस नहीं कर पाएंगे और ना ही ब्रेकअप के दर्द से निकल पाएंगे।

5. इस मामले में आप ऑफिस में हर वक्त अपने पार्टनर का सपोर्ट करते हैं। कई बार उसकी गलती रहने पर भी आप ना चाहते हुए भी उसका सपोर्ट करते हैं। इससे आपका बाकी कलीग के साथ रिश्ता खराब हो सकता है।

जानिए हर रोज फिजिकल रिलेशन बनाने के फायदे…

वीडियो में देखिए आपके पति भी फिजिकल रिलेशन बनाने मे कतराते हैं, तो कौन-सा योगासन होगा फायदेमंद…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।