आज के दौर में अपने करियर को मुकाम देना उस नई-नवेली चिड़िया की तरह है जिसने नया-नया उड़ाना सीखा है। जी हां, आज के समय में रोजगार मिल जाना पहाड़ तोड़ने के बराबर हो गया है। इस दौर में सबसे बड़ी समस्या है नौकरी की। जब हम पहली बार कहीं इंटरव्यू देने जाते हैं तो हमारे जहन में कई तरह के सवाल आने लगते हैं कि क्या-क्या पूछा जाएगा, नौकरी लगेंगी भी या नहीं। क्या पहने क्या नहीं। यदि इन सवालों में से आप भी एक हैं तो अब घबराने की जरुरत नहीं हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब (Office Tips) लेके आए हैं को आपकी इस परेशानी को झट से दूर कर देंगे।
इंटरव्यू साक्षात्कार के दौरान हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
* सबसे पहले अपना सीवी प्रभावी बनाएं
* आत्मविश्वास से भरे हो
* इंटरव्यू में जाने से पहले अपने भाई-बहन के साथ खास तैयारी करें
* आपके कपड़ों से होती है आपकी पहचान
* अपने साथ पूरे डाक्यूमेंट्स ले जाएं
सीवी: इंटरव्यू में हमारी पहचान हमारे सीवी से होती है तो सबसे पहले अपने रिज्यूम को प्रभावी बनाएं। इसमें अपने काम की रिपोर्ट को जगह दे फालतू का कुछ भी न लिखें। ये अन्यथा आपके इम्प्रेशन को ख़राब कर सकता है।
आत्मविश्वास है जरुरी: वो कहते हैं न आत्मविश्वास से भरा हुआ व्यक्ति कुछ भी कर सकता है। तो इंटरव्यू फेस करते समय जरुरी है आप आत्मविश्वास से भरे हो। इससे आप आसानी से अच्छे-अच्छों को जवाब दे सकते हैं।
सफलता की गुंजी है तैयारी: इंटरव्यू राउंड में हम कई बार आते हुए जवाबों के उत्तर भी गलत लिख देते हैं ऐसे में जरुरी है कि आप जाने से पहले घर में अपने भाई-बहन के साथ खास तैयारी करें। भाई-बहन घर में नहीं हैं तो ये काम आप शीशे के सामने खड़े होकर भी कर सकते हैं।
कपड़े: पैंट और बटन डाउन शर्ट पहनना पेशेवर दिखने का एकमात्र तरीका नहीं है। किसी भी ड्रेस को पहनने के लिए पहले आप स्वतंत्र महसूस करें। हालांकि इंटरव्यू में स्लीवलेस से बचें क्योंकि यह आपको थोड़ा सा कैज़ुअल लुक नहीं देता। आपके कपड़े या स्कर्ट आपके घुटने के ऊपर एक या दो इंच के होने चाहिए वरना वो सही नहीं माने जाते।
आप इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि क्या पहनना है और क्या नहीं। तो सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि आप कैसे कपड़े पहनते हैं। आपकी शर्ट टक में है या नहीं, या आप भीड़ से बाहर कैसे खड़े हैं। इन सभी बातों का भी हमें ध्यान रखना पड़ता है।
डाक्यूमेंट्स: किसी इंटरव्यू में एक प्रोसेस आपके डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का भी होता है। इसमें जरुरी है कि आप अपने साथ अपने सीवी के हिसाब से पूरे डाक्यूमेंट्स लेके जाएं।
ये भी पढ़ें: Office Tips: ऑफिस में ना रहें चुपचाप, अपने साथियों संग जमकर करें बात, इससे आपके शरीर को होगा ये फायदा
Comments
Anonymous
Your post is copy past