प्रेग्नेंसी (Pregnancy Tips) के वक्त आपको अपनी डाइट के साथ-साथ कई चीजों का ख्याल रखना पड़ता है। इस दौरान आप हर वो चीज चुनती हैं जिसमें आप आरामदायक महसूस कर सकें। ऐसा ही कुछ कपड़ों के साथ भी है।
प्रेग्नेंसी (Pregnancy Style Tips) के दौरान कपड़े चुनते या खुद को स्टाइल करते वक्त आप भी अगर कंफर्ट बनाए रखना चाहती हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें। इससे आपका स्टाइल भी बना रहेगा और आपको कंफर्टेबल आउटफिट चुनने में मदद भी मिलेगी।
1. इस दौरान आप ज्यादा चुस्त कपड़े न चुनें। ऐसे कपड़े पहनें जिसमें हवा आसानी से पास हो सके। अगर आप चुस्त कपड़े पहनेंगी तो आपको उठने-बैठने और चलने-फिरने में काफी परेशानी होगी। इसके लिए मैक्सी ड्रेस परफेक्ट च्वॉइस है।
2. कपड़े चुनते वक्त फैब्रिक का भी खास ध्यान रखें। मौसम के हिसाब से फैब्रिक चुनें। गर्मियों में लिनेन और कॉटन वाले कपड़े पहनें। वहीं, सर्दियों में मुलायम ऊनी और लाइक्रा वाले आउटफिट पहन सकती हैं।
3. आप इस दौरान कपड़ों के कट पर भी खास ध्यान दें। खुली बाजुओं वाली ए लाइन या एम्पायर कट वाली ड्रेस गर्भवती महिलाओं पर बहुत अच्छी लगती हैं। इसमें आपका शरीर का बढ़ता आकार भी आसानी से छिप जाता है।
4. प्रेग्नेंसी के वक्त आपको वॉशरूम बार-बार जाने की जरूरत पड़ती है। इसलिए ऐसे कपड़े पहने जो आसानी से उतारा जा सके। इलैस्टिक बैंड वाले बॉटम पहनें। ध्यान रखें ये ज्यादा टाइट न हो और पेट पर दबाव न पड़े।
5. आप इस दौरान श्रग, केप या लॉन्ग जैकेट या शर्ट से लेयरिंग करके न सिर्फ खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं, बल्कि इससे आप अपना उभरा हुआ पेट भी छुपा सकती हैं। गहरे रंग के कपड़े पहनें इससे उभार कम नजर आता है।
जानिए तैमूर अली खान जैसे बच्चे के लिए प्रेंग्नेसी में क्या खाएं…
वीडियो में देखिए बढ़े वजन को घर बैठे कैसे कम करें…