Beauty Tips: महंगी क्रीम नहीं, बस दो रुपये के नींबू से पाएं प्रियंका चोपड़ा जैसी खूबसूरती, जानिए इसके फायदे

नींबू (Lemon Beauty Benefits) के त्वचा के लिए कई फायदे होते हैं। इस एक छोटे से नींबू की मदद से आप घर बैठे प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जैसी खूबसूरती पा सकती हैं। जानिए इसके फायदों के बारे में।

प्रियंका चोपड़ा(फोटो:इंस्टाग्राम)

हर किसी के किचन में नींबू (Lemon Beauty Benefits) मौजूद होता है। चाहे नींबू पानी हो या चाय या सलाद के साथ इसे खाना हो, आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें खूबसूरती का खजाना भरा है।

चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने हो या ऑयली स्किन की परेशानी खत्म करनी हो, इसे आप कई तरीकों से इस्तेमाल करती हैं। तो आईए जानते हैं नींबू के ऐसे ही बेहतरीन ब्यूटी फायदों (Skin Care Tips) के बारे में जिसके आप प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जैसी खूबसूरती पा सकती हैं।

1. नींबू आपकी त्वचा में सीबम के प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है और ऑयली स्किन से राहत दिलाता है। चेहरे को धोकर पोंछ लें। नींबू का रस लें और इसे रूई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। 5 मिनट बाद चेहरा धोकर ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर लगा लेंष

2. इसमें स्किन लाइटनिंग प्रोपर्टी होती है। ये टैनिंग के साथ-साथ दाग-धब्बों को खत्म करने में भी असरदार होता है। एक छोटे चम्मच नींबू के रस में चुटकीभर हल्दी और एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर लगाएं। 5 मिनट बाद धो लें। कुछ दिनों तक हर रोज ऐसा करें।

3. नींबू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बढ़ती उम्र की निशानियों को खत्म करने में असरदार होता है। हफ्ते में तीन बार 2 बड़े चम्मच नींबू के रस में 1 बड़ा चम्मच पानी मिलाकर रूई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाकर दो मिनट तक मालिश करें। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।

4. नींबू से आप अपना स्क्रब तैयार कर सकती है। इसमें मौजूद विटामिन सी आपको ब्लैकहेड और व्हाइटहेड से राहत दिलाता है। 1 छोटे चम्मच मिल्क पाउडर में पर्याप्त मात्रा में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर अच्छी तरह लगाकर स्क्रब करें। हफ्ते में दो दिन इसका इस्तेमाल करें।

5. गर्मियों में स्किन को हाईड्रेट और फ्रेश रखने के लिए आप नींबू से बने टोनर का इस्तेमाल करें। 2 बड़े चम्मच नींबू के रस में आप 2 बड़े चम्मच गुलाबजल मिलाकर लगाएं। आप चाहे तो इसे स्प्रे बॉटल में बनाकर स्टोर कर इस्तेमाल करें। ध्यान रखें एक हफ्ते बाद नया टोनर बनाएं।

नोट- इसके इस्तेमाल से पहले एक पैच टेस्ट लें, अगर किसी तरह की  एलर्जी हो तो इसका इस्तेमाल न करें।

एक चुटकी हल्दी आपकी खूबसूरती बढ़ा सकती है। जानिए इसके फायदे…

वीडियो में देखिए 40 की उम्र में भी ऐश्वर्या जैसा यंग दिखने के लिए क्या करें…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।