रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार भाई बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता है. रक्षाबंधन के इस पावन त्यौहार पर बहनें अपने भाइयों के हाथ पर राखी बांधती हैं और साथ ही भाइयों की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. लेकिन इस बार यानी अगस्त 2022 में रक्षाबंधन किस दिन है इसको लेकर लोगों के मन में संदेह है. कई लोग रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार 11 अगस्त को मनाने को कह रहे है तो कई 12 अगस्त को मनाने की बात कर रहे हैं.
तो आइए आज हम आपके इस संदेह को दूर करते हैं और जानते हैं शुभ मुहूर्त और जानकार पंडितों का इस बारे में क्या कहना है.
पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता हैं और इस बार पूर्णिमा तिथि का समय 11 अगस्त को सुबह 9: 35 बजे प्रारंभ हो रहा है जो 12 अगस्त सुबह 7: 16 बजे समाप्त हो रहा है. आपको बता दें कि धार्मिक मान्यतो के अनुसार जिस तिथि में सूर्योदय होता है वह तिथि मान्य होती है. लेकिन हिन्दी महीने की तिथि के पूरे दिन रात में आठ पहर होते हैं जिसमें सात पहर 11 अगस्त को बीत रहा है. एक पहर 12 अगस्त को बीत रहा है इसलिए 11 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए उपयुक्त तिथि है… वही पंचांग के अनुसार 11 अगस्त को पूर्णिमा 9: 35 से शुरु हो रही है और उसी वक़्त से भद्रा प्रवेश कर रही है जो 11 अगस्त की शाम 8: 25 तक रहेगा. इस पर कई लोगों का मानना है कि भद्रा अशुभ मानी जाता है. ऐसी में 11 अगस्त के दिन में रक्षाबंधन करना और भाइयों की कलाई में राखी बांधना अशुभ माना जाएगा
भद्रा तीनों लोक में भ्रमण करती है
लेकिन हम आपको बता दे की पंचांग के अनुसार भद्रा तीनों लोक में भ्रमण करती है पाताल लोक. स्वर्ग लोक और पृथ्वी लोक. अगर भाद्र नक्षत्र पृथ्वी लोक में रहता है तो अशुभ माना जाता है. ऐसी स्थिति में भाद्र नक्षत्र होने पर कोई भी कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है. लेकिन अगर भाद्र नक्षत्र स्वर्ग लोक में है. तो वह शुभकारी मानी जाती है. अगर भाद्र नक्षत्र पाताल लोक में है तो भी वह लाभदायक ही होती है और 11 अगस्त को भाद्र नक्षत्र वपाताल लोक में स्थित है. इसलिए उस दिन भाद्र का कोई ख़तरा नहीं है. इसलिए रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) करने वाले या कोई भी शुभ कार्य करने वाले के लिए कोई भी हानि नहीं है.
रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त क्या है?
11 अगस्त को पूर्णिमा शुरू होने के बाद भाद्र में भी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) हो सकती है. लेकिन सबसे ज़्यादा अच्छा शुभ मुहूर्त 11 अगस्त की शाम 8: 25 से शुरू हो रहा है क्योंकि कुछ वक़्त से श्रवण नक्षत्र प्रारंभ हो रहा है जो 12 अगस्त को सुबह 5: 08 बजे तक रहेगा और पंचांग के अनुसार श्रवण नक्षत्र मनुष्य के लिए बहुत ही शुभ मान जाता है. इस नक्षत्र में कोई भी कार्य करना बहुत ही शुभ और लाभदायक होता है. इसलिए 11 अगस्त की शाम 8: 25 बजे से लेकर 12 अगस्त की सुबह 5: 08 बजे तक रक्षाबंधन का विशेष शुभ मुहूर्त है. 12 जुलाई को 5: 08 के बाद धनिष्ठा नक्षत्र प्रारंभ हो रहा है. यह नक्षत्र भी शुभकारी माना गया है. 12 जुलाई की सुबह 7: 16 बजे तक की पूर्णिमा तिथि में भी रक्षाबंधन करना शुभ माना गया है.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: