Relationship Tips: आपके रिश्ते में आ रही दरार को दर्शाते हैं ये 5 लक्षण, नजर आते ही हो जाइए सावधान

कुछ ऐसी निशानियां होती हैं, जो इस बात की तरफ इशारा कर देती हैं कि आपके रिश्ते में दरार(Reason Why Relationship Break) आ ने वाला है। आप भी जानिए इनके बारे(Relationship Tips And Advice) में इसलिए वक्त रहते आप भी संभल जाइए।

  |     |     |     |   Updated 
Relationship Tips: आपके रिश्ते में आ रही दरार को दर्शाते हैं ये 5 लक्षण, नजर आते ही हो जाइए सावधान
कुछ निशानियां होती हैं, जो बताती हैं कि आपके रिश्ते में दरार आ सकता है(फोटो:पिक्साबे)

किसी रिश्ते (Relatipnship Tips And Advice) को बिखरने या टूटने के पीछे अक्सर विश्वास की कमी, बेवफाई या एक-दूसरे को समझ  न पाना  ऐसी वजहों (Reason Why Relationship Break) को दोषी माना जाता है। लेकिन कई ऐसे कारण भी होते हैं जिन पर हमारा ध्यान नहीं जाता है और आगे चलकर वो रिश्ते के टूटने की वजह बनते हैं।

जी हां, ऐसी कई वजह हैं, जो हमारे आंख के सामने होती हैं लेकिन हम उन्हें समझ नहीं पाते हैं। यहां जानिए ऐसी निशानियां, जो इशारा करती हैं कि आगे चलकर आपके रिश्ते में दरार आ सकती है। तो इससे पहले की ये वजह आपके रिश्ते को तोड़ने का कारण बने आप इनसे संभल जाइए और अपने खूबसूरत रिश्ते (How to Be A Perfect Couple) को टूटने से बचा लीजिए।

1. कई बार ऐसा होता है कि आपको किसी चीज पर काफी गुस्सा आता है, लेकिन आप इसे दबा देते हैं। आपकी यहीं हरकत आगे चलकर रिश्ते में बड़ी दरार पैदा कर सकती है। ऐसा करने से आपके मन में कहीं न कहीं रिश्ते को लेकर कड़वाहट पैदा होने लगती है। अगर आप अपना गुस्सा नहीं निकालेंगे, तो ये आपके रिश्ते को एक दिन तोड़ भी सकता है। इसलिए जरूरत पड़ने पर बिना एग्रेसिव हुए आप गुस्सा निकालकर अपने मन की कड़वाहट खत्म करें।

2. अगर आप अपने पार्टनर से अपने शारीरिक संबंधों और इच्छाओं के बारे में बात करने से हिचकिचाते हैं, तो ये आगे चलकर आपके रिश्ते में मुश्किलें पैदा कर सकती है। शारीरिक इच्छाओं की पूर्ति न होने पर भी कई बार ये रिश्ते के टूटने का कारण बन जाते हैं। इसलिए अपने पार्टनर से इस बारे में बिना संकोच किए बात करें और अपनी-अपनी इच्छाओं के बारे में खुलकर राय रखें।

3. वक्त के साथ आप अपने पार्टनर के साथ कुछ नया करना या सरप्राइज देना बंद कर देते हैं। लेकिन आपकी ये आदत आपके रिश्ते में मुश्किलें पैदा कर सकती हैं। इसलिए चाहे आपका रिश्ता कितना भी पुराना क्यों न हो गया हो आप दोनों हमेशा एक नए कपल की तरह रहिए। एक दूसरे को सरप्राइज दीजिए। अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त निकालकर डिनर डेट पर जाइए।

4. अपने पार्टनर की चीजों को कभी नजरअंदाज मत करिए। ऐसा अक्सर होता है कि किसी रिश्ते में लंबा वक्त गुजारने के बाद आप उस शख्स को लेकर आप थोड़े लापरवाह हो जाते हैं। उसकी जरूरतों और चीजों को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। ऐसा करने से आप अपने खूबसूरत रिश्ते में दरार डालने का काम करते हैं। इसलिए हमेशा अपने पार्टनर की जरूरतों को सबसे ऊपर रखें।

5. किसी भी रिश्ते में मनमुटाव आने पर चुप रहकर उसे हैंडल करने की कोशिश न करें। आपकी ये गलती आपके खूबसूरत रिश्ते के लिए काफी मुसीबत खड़ी कर सकती है। अगर आपका अपने पार्टनर के साथ कोई मनमुटाव या झगड़ा हो, तो उसे बातचीत करके सुलझा लें। चुप रहना किसी भी परेशानी का उपाय नहीं होता है। इसलिए हमेशा बात करके नाराजगी दूर करें और रिश्ते को कायम रखें।

जानिए किस राशि के लोग साबित होते हैं कैसे पार्टनर…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: जागृति प्रिया

मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।

jagriti.priya@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053

Leave a Reply