हमेशा से ये कहा जाता है कि बिना डॉक्टर (Doctor) के सलाह के कोई भी दवाई न लें। यदि आप बीमार है तो सबसे पहले डॉक्टर के पास जाकर चेकअप कराए और उनकी सलाह के बाद ही कोई दवाई खाए। इसके बावजूद हम में से ज्यादातर लोग बिना डॉक्टर की सलाह के मनमानी दवाइयां ले लेते हैं, जिससे आगे चलकर उनको परेशानी होती है। लोगों की इस तरह की लापरवाही को ही देखते हुए ही स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट की है, जिसमें बताया गया है कि किन दवाइयों को बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं खाना चाहिए।
शेयर गए पोस्ट में बताया गया है कि जिम्मेदार बनें और बिना डॉक्टर की सलाह के लाल लकीर वाली दवाई की पत्ती से दवाइयां न खाए। आप जिम्मेदार, तो दवाई असरदार। इसके साथ ही पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में लिखा हुआ है कि ‘क्या आप जानते हैं? जिन दवाइयों की पत्ती पर लाल लकीर होती है उन्हें डॉक्टर की सलाह के बिना कभी नहीं लेना चाहिए. कुछ दवाइयों जैसे कि एंटीबायोटिक्स की पत्ती पर एक खड़ी लाल लकीर होती है. इसका अर्थ यह होता है कि इन दवाइयों को केवल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए. हमेशा डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाई का पूरा कोर्स लें।
यहां देखिए शेयर किया वो ट्विट…
वहीं, आपको बताते चलें कि लाल लकीर वाली दवाइयों को बिना को मेडिकल स्टोर वाले भी बिना डॉक्टर की रिसिप्ट या रसीद के बेच नहीं सकते। तो आप अगली बार लाल लकीर वाली दवाइयों को बिना डॉक्टर के सलाह के ना लें। साथ ही, दूसरों को इस बात की जानकारी देकर जागरूक करें।
Amla Benifits: सेहत का खजाना है आंवला, इसके इन 6 फायदों से आप अब तक हैं अनजान
वीडियो में देखिए रूखे बालों की परेशानी खत्म करने के घरेलू नुस्खे…