Relationship Tips: जिंदगी की पाठशाला हैं बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, रोमांस के साथ ही देती हैं लाइफ की सीख

ऐसी ही कुछ फिल्में हैं, जो रिलेशनशिप (Relationship Lessons From Bollywood) को लेकर काफी कुछ बताती हैं और हमें सीख देती हैं। आप भी जानिए बॉलीवुड की ऐसी ही 5 फिल्में जिनमें रोमांस के रूप में आपको कई सीख मिल जाएंगी।

  |     |     |     |   Updated 
Relationship Tips: जिंदगी की पाठशाला हैं बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, रोमांस के साथ ही देती हैं लाइफ की सीख
बॉलीवुड की कई फिल्में हैं, जो रिलेशनशिप को लेकर कई सीख देती हैं(फोटो:इंस्टाग्राम)

चाहे वो किसी रिश्ते (Relationship Lessons From Movies) को लेकर सीख हो या समाज का आईना बनकर लोगों को हकीकत से वाकिफ करना हो, कई बार  कुछ फिल्में हमें काफी कुछ सीखा जाती हैं। रील पर्दे पर नजर आने वाले ये किरदार हमारी लाइफ में सही फैसला लेने में मदद करते हैं और इसे बेहतर तरीके से जीना का ढंग भी बताते हैं।

ऐसी ही कुछ फिल्में हैं, जो रिलेशनशिप (Relationship Lessons From Bollywood) को लेकर काफी कुछ बताती हैं और हमें सीख देती हैं। ये फिल्में लाइफ में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए रिश्ता निभाना हो या किसी रिश्ते से बाहर निकलना कई चीजें हमें सिखलाती हैं। आप भी देखिए ऐसी ही 5 फिल्में जिनमें रोमांस के रूप में आपको कई सीख मिल जाएंगी।

1. 2 स्टेट्स
आजकल की लव लाइफ में कई परेशानियां आती हैं। अक्सर हर कपल इससे घबरा कर अपने रिश्ते से पीछे हट जाता है। लेकिन इस फिल्म में अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं और उनके पेरेंट्स की सोच भी एक-दूसरे से काफी अलग है। बावजूद इसमें सिद्धार्थ (अर्जुन कपूर) और अनन्या (आलिया भट्ट) एक दूसरे के पेरेंट्स का दिल जिताते हैं और सभी चुनौतियों का सामना करते हुए आखिर में एक होते हैं। ये बताता है कि किसी भी रिश्ते की सफलता के लिए हमें आखिर तक लड़ना चाहिए।

2. जब वी मेट
इस फिल्म में एक शख्स के खातिर करीना कपूर (Kareena Kapoor) यानि गीत अपने घर-बार सबकुछ छोड़ कर आ जाती है और बदले में उसे मिलता है नाराजगी और इंकार। आखिर में उनका वहीं प्यार यानि आयुष्मान लौटकर आता है, लेकिन गीत को तबतक एहसास हो जाता है कि हमें रिश्ता उसके साथ निभाना चाहिए जो आपकी इज्जत करें और आपके साथ हमेशा खड़ा रहे और इसलिए वो आदित्य यानि शाहिद कपूर को चुनती हैं।

3. दम लगा के हाईसा
संध्या (भूमि पेडनेकर) और प्रेम (आयुष्मान खुराना) दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अपोजिट थे और प्रेम इस रिश्ते में बिल्कुल खुश नहीं था। लेकिन जैसे-जैसे प्रेम अपने पार्टनर और शादी के सही मायने को समझने लगा उसे एहसास हुआ कि हर कोई एक जैसा होता है और सच्चा प्यार अपने पार्टनर को हर कमी और सभी रूप में अपनाना ही होता है।

4. बागबान
अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की इसमें बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आई थी। वहीं, इसमें उम्र के इस मुकाम पर अपने पार्टनर के लिए जो प्यार और केयर दिखाया गया उससे हर किसी को सीख लेनी चाहिए। इतना ही नहीं, उनके रिलेशनशिप में कई बुरे दौर आए, लेकिन दूर रहकर भी वो एक दूसरे के लिए साथ खड़े रहे और अपने प्यार की मजबूती बरकरार रखी। आखिर में ये दोनों वापस खुशहाल जिंदगी जीने लगे। फिल्म बताती है कि आपके रिश्ते में कितने भी बुरे दौर आए एक दूसरे का साथ कभी ना छोड़ें।

5. स्टूडेंट ऑफ द ईयर
कोई भी रिश्ता दोनों पार्टनर के आपसी प्यार और केयर से चलता है। दोनों को रिश्ता चलाने के लिए बराबरी में भागीदारी करने पड़ती है। लेकिन अगर एक पार्टनर रिश्ते को लेकर सीरियस ना हो, तो उससे निकलना ही बेहतर होता है। फिल्म में सनाया (आलिया भट्ट) रोहन (वरुण धवन) के साथ अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हैं। यहां तक कि उनके फ्रेंड की भी मदद लेती हैं। लेकिन इस दौरान सनाया को कई बार हर्ट भी होना पड़ता है। इस फिल्म को देखकर आप यहीं सीख ले सकते हैं कि अगर कोई रिश्ते में आपका पार्टनर का वहीं झुकाव नहीं दिख रहा और सीरियस ना हो, तो उससे बाहर निकल जाना ही बेहतर है।

जानिए किन टिप्स को फॉलो करके अपनी लंबी दूरी के रिश्ते की मजबूती बनाएं रख सकते हैं…

वीडियो में देखिए आपके पति भी फिजिकल रिलेशन बनाने मे कतराते हैं, तो कौन-सा योगासन होगा फायदेमंद…

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: जागृति प्रिया

मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।

jagriti.priya@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply