Relationship Tips: अपने रूठे पार्टनर को इन टिप्स के साथ मनाएं, पलभर में गुस्सा हो जाएगा छूमंतर

आपका भी पार्टनर आपसे किसी बात को लेकर रूठ जाए, तो उसे मनाने के लिए कुछ आईडिया ट्राय करें। इससे आपके पार्टनर का गुस्सा मिनटों (How To Keep Your Partner Happy) में खत्म हो जाएगा और वो तुरंत मान जाएगा।

रूठे पार्टनर को मनाने के टिप्स(फोटो: यूट्यूब)

किसी भी रिश्ते में नोक-झोंक और तकरार चलती रहती है। इस बीच कई बार आपका पार्टनर (How To Make Upset Partner Happy) आपसे गुस्सा होकर रूठ जाता है। ऐसे में आप उसे मनाने के लिए कड़ी मशक्कत करते हैं, लेकिन कई बार आपकी सारी मेहनत बेकार होती नजर आती है।

अगर आपका भी पार्टनर आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो जाए और रूठ जाए, तो उसे मनाने के लिए कुछ आईडिया ट्राय करें। इससे आपके पार्टनर का गुस्सा मिनटों (How To Keep Your Partner Happy) में खत्म हो जाएगा और वो तुरंत मान जाएगा। जानिए इन बेहतरीन आईडिया के बारे में।

1. ऐसे मामलों में सरप्राइज गिफ्ट हमेशा काम आता है। अपने रूठे पार्टनर के नाम कोई अच्छा सा बुके या गिफ्ट भेजें। इसके साथ आप एक सॉरी कार्ड भेजना ना भूलें। इसमें आप शायरी लिखकर भी सॉरी कह सकते हैं।

2. अपने पार्टनर की पसंदीदा चीजें करें। उसे जिस कलर के कपड़े पसंद हो वो पहनकर उसके सामने जाएं और उसके हाथों को अपने हाथों में लें कर प्यार से उसे गले लगाएं और सॉरी कहें।

3. अपने पार्टनर की पसंदीदा चीज खुद बनाएं और उसे अपने हाथों से खिलाएं। अगर आप खाना नहीं बना सकते, तो डिनर या लंच में ऐसी चीज ऑर्डर करें जो आपके पार्टनर का सबसे पसंदीदा हो।

4. किसी भी झगड़े को बातचीत और समझदारी के साथ सुलझाया जा सकता है। अपने पार्टनर के साथ बैठें और जिस वजह से आप दोनों के बीच तकरार हुई हो उस पर बिना बहस किए प्यार से बात करें और अपने मनमुटाव को दूर करें।

5. आप थोड़े से फनी बनकर अपने पार्टनर का गुस्सा शांत कर सकते हैं। उसे आप जोक सुनाएं या कॉमेडी करके हंसाने की कोशिश करें। उसे बताएं कि वो आपके लिए कितना खास है। इसके अलावा, आप उसके कामकाज में हाथ बंटाएं।

जानिए किन आईडियाज से अपनी शादी की पहली सालगिरह को बनाएं खास…

वीडियो में देखिए आपके पति भी फिजिकल रिलेशन बनाने मे कतराते हैं, तो कौन-सा योगासन होगा फायदेमंद…

 

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।