प्यार का इजहार (Tips To Propose) करने और किसी से अपनी दिल की बात कहने के लिए काफी हिम्मत की जरूरत होती है। कई बार शर्मीलेपन की वजह से आपकी दिल की बात दिल में ही रह जाती है।
अगर आप भी अपने सच्चे प्यार का इजहार (How To Propose) करने में हिचक रहे हैं, तो यहां जानिए ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप अपने दिल की बात अपने स्पेशल वन तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।
1. आज के टेक्नीकल जमाने में आप गैजेट जैसे मोबाइल की मदद ले सकते हैं। इसके जरिए आप अपने दिल की बात को रिकॉर्ड करके उन तक पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहे तो मैसेज के जरिए भी ऐसा कर सकते हैं।
2. अगर आप थोड़ा फिल्मी और पुराने अंदाज में अपनी दिल की बात पहुंचाना पसंद करते हैं, तो आप लव लेटर की मदद लें। कार्ड और लेटर के जरिए अपनी फीलिंग को शब्दों में बयां करें। यकीनन इसमें आपको किसी तरह की हिचक नहीं होगी।
3. आप थोड़े क्रिएटिव तरीके से भी अपनी दिल की बात बता सकते हैं और इसमें आपको कोई झिझक भी नहीं होगी। इसके लिए आप किसी रोमांटिक गाने का वीडियो बनाएं। इसमें आप उनकी तस्वीरें इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहे, तो खुद गाना गाकर वीडियो बनाकर अपनी फीलिंग बता सकते हैं।
4. आप किसी खास दिन ये तय कर लें कि आपको अपने स्पेशल वन को प्रपोज करना है। उस दिन उसे किसी रेस्टोरेंट में ले जाएं। वहां आप उसके लिए सरप्राइज प्लान करके रखें। ऐसी सजावट करें जिससे आपके दिल का हाल बयां हो जाए जैसे सजावट के साथ आप आई लव यू लिख दें।
5. आप उसे हमेशा स्पेशल महसूस कराएं। कोई खास मौका हो जैसे उसका बर्थडे हो, ऐसे मौकों पर आप उसके लिए कुछ अलग करें। इसके जरिए आप इशारों-इशारों में अपनी बात उस तक पहुंचा सकते हैं। वेलेंटाइन डे के दिन भी आप उसे स्पेशल फील कराएं।
जानिए ब्रेकअप के दर्द से निकलने के आसान तरीके…
वीडियो में देखिए आपके पति भी फिजिकल रिलेशन बनाने मे कतराते हैं, तो कौन-सा योगासन होगा फायदेमंद…