रिश्तों (Relationship Advice) की डोर काफी नाजुक होती है। चाहे पति-पत्नी का रिश्ता हो या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड काअक्सर रिश्ते जरा सी बात पर टूट जाते हैं। कई बार तो आपकी अनजाने में की जाने गलतियां और आदतें रिश्तों (Reason Why Relationship Break) में दरार ला देती हैं। जानिए ऐसे ही कारण जो रिश्ते टूटने की वजह बनते हैं और इनसे आप हमेशा बचकर रहें और अपनी रिश्ते की खूबसूरती बरकरार रखें।
1. अपने पार्टनर की जरूरतों को ना समझने की गलती रिश्ते के टूटने का एक बड़ा कारण होता है। किसी भी रिश्ते में सिर्फ खुद को अहमियत देना बिल्कुल सही नहीं है। अपने पार्टनर की इच्छाओं को समझें और उसे भी पूरा महत्व दें।
2. माना कि आप अपने पार्टनर को बेहद प्यार करते हैं और हर वक्त उसके साथ गुजारना चाहते हैं, लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि हर किसी को अपने एक पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है। पार्टनर को वो पर्सनल स्पेस जरूर दें वरना उसे रिश्ते में घुटन महसूस होने लगेगी।
3. शक मजबूत से मजबूत रिश्ते को तोड़ देता है। इसलिए अपने पार्टनर पर बेवजह शक ना करें। अगर किसी बात को लेकर मन में कोई सवाल हो, तो उसे पूछकर शांत तरीके से मामला सुलझाएं। इतना ही नहीं, आप एक दूसरे से कोई बात ना छिपाएं।
4. हर इंसान अपने पार्टनर की परवाह करता है और उसे अच्छे-बुरे चीजों के बारे में बताता है। लेकिन अगर आपकी ये आदत हद से ज्यादा हो जाए, तो रिश्ते को तोड़ भी सकती है। अपने पार्टनर को हर छोटी-छोटी बातों पर टोका ना करें।
5. एक सबसे बड़ी वजह जो आजकल रिश्ते टूटने की वजह बन रही है वो है बातचीत की कमी यानि कॉम्यूनिकेशन गैप। कई बार इस वजह से आप गलतफहमियों का शिकार हो जाते हैं और आपका रिश्ता खत्म हो जाता है।
जानिए किन टिप्स को फॉलो करके अपनी लंबी दूरी के रिश्ते की मजबूती बनाएं रख सकते हैं…
वीडियो में देखिए आपके पति भी फिजिकल रिलेशन बनाने मे कतराते हैं, तो कौन-सा योगासन होगा फायदेमंद…