प्यार का एहसास काफी खूबसूरत होता है। जब आप किसी के साथ रिश्ते (Relatipnship Tips) में होते हैं दो एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना और बातें करना अच्छा लगता है। लेकिन कई बार आपका पार्टनर (Signs That Show Your Partner Is Dominating) आप पर काफी हावी हो जाता है और आपको इसका पता भी नहीं चलता है।
आपको लगता है वो आपका केयर कर रहा है, लेकिन वो आप पर हर तरीके से कंट्रोल करना शुरू कर देता है। जब तक आपको इस बात का एहसास होता है काफी देर हो चुकी रहती है और कई मामलों में ये तबतक खतरनाक जुनून बन जाता है। यहां जानिए ऐसे संकेत जो बताते हैं कि आपका पार्टनर (Realtionship Advice) आप पर हावी हो रहा है।
1. अगर वो आपकी हर छोटी-छोटी हरकतों पर नजर रखनी शुरू कर दें। आप कहां जा रही हैं किससे बात कर रही हैं इसके बारे में हमेशा पूछताझ करें, तो ये प्यार नहीं है। आपको सावधान होने की जरूरत है।
2. आपकी लाइफ सिर्फ उसेक इर्द-गिर्द घूमने लगे। वो ये चाहे कि आप चाहे घूमना-फिरना हो या पार्टी करना हर पल सिर्फ आप उसके साथ ही बिताएं या वो आपकी सोशल लाइफ में दखलअंदाजी शुरू कर देता है, तो सतर्क हो जाएं।
3. आप अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताती हैं, तो वो गुस्सा करें तो इसे उसकी जलन या प्रोटेक्शन समझ कर इग्नोर ना करें। वो आप पर हावी होने की कोशिश कर रहा है।
4. विश्वास और भरोसा किसी भी रिश्ते की बुनियाद होती है। अगर आपका पार्टनर हर बात पर शक करें, तो आप सतर्क हो जाएं। उसका ये नेचर उसे हावी आप दोनों के रिश्ते में हावी करेगा।
5. अगर वो आपकी परेशानी ना समझता या सुनता हो या आपका पार्टनर हर वक्त अपनी मनमानी करें, तो समझ जाइए वो काफी डोमिनेटिंग नेचर का है और वो इस रिश्ते पर हावी हो रहा है।
जानिए किस राशि के लोग साबित होते हैं कैसे पार्टनर…
वीडियो में देखिए आपके पति भी फिजिकल रिलेशन बनाने मे कतराते हैं, तो कौन-सा योगासन होगा फायदेमंद…