दाद, खाज और खुजली त्वचा (SkinCare Tips) से जुड़ी एक ऐसी परेशानी है, जो फंगल इंफेक्शन से होता है। इसके अलावा ये गीले कपड़े पहनने, साफ-सफाई न रखने और प्रेग्नेंसी (Pregnancy Tips) के वक्त हार्मोन्स में होने वाले बदलाव की वजह से भी होते हैं। इतना ही नहीं, अगर ध्यान नहीं देंगे तो ये फैल भी जाता है।
रेड और सर्कुलर पैचेज के रूप में नजर आने वाली ये परेशानी हाथ, उंगलियों, पैर या कई बार सिर पर भी नजर आते हैं। इससे खत्म करने के लिए आज आपको हम एक बेहद ही आसान घरेलू तरीका (Home Remedies) बताते हैं। एक आसान पेस्ट से सिर्फ तीन दिनों में ये परेशानी खत्म हो सकती है। जानिए क्या है ये तरीका।
नोट- कभी भी दाद-खाज को खुजलाने की गलती न करें। इससे ये फैल जाएगा और समस्या गंभीर हो सकती है। अगर ये परेशानी आपको ज्यादा हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
जानिए कैसे करें इस पेस्ट को तैयार
इस पेस्ट को तैयार करने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत होगी। सबसे पहले साफ कटोरी में करीब डेढ़ बड़े चम्मच डिटॉल लें। इसमें मौजूद एंटीबैक्टिरिअल प्रोपर्टी दाद-खाज पर जमे बैक्टिरिया को खत्म करने में असरदार होती है। साथ ही ये उन्हें पनपने से रोकेगा।
इसमें आधा बड़ा चम्मच फ्रेश एलो वेरा जेल (Aloe Vera Benefits) मिलाएं। ध्यान रखें कि इसके लिए आप मार्केट में मिलने वाले जेल की जगह हमेशा एलो वेरा के पौधे से इसे निकालकर इस्तेमाल करें। ये नैचुरल और असरदार होता है। एलो वेरा आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करके सूखने से बचाएगी और खुजली से राहत देगी।
एलो वेरा जेल के बाद इसमें कोलगेट टूथपेस्ट मिलाएं। जी हां, करीब आधा छोटा चम्मच कोलगेट लें और इस पेस्ट में अच्छी तरह मिलाएं। इससे आपकी स्किन को ठंडक के साथ ही इस परेशानी से राहत मिलेगी। ध्यान रखें कि इन सभी चीजों को हमेशा चम्मच की मदद से मिलाएं।
कैसे करें इस पेस्ट का इस्तेमाल
पेस्ट तैयार करने के बाद अब इसे दाद-खाज और खुजली वाली जगह पर लगाएं। ख्याल रखें कि इसे हमेशा साफ रूई की मदद से लगाएं। कभी भी इसके लिए उंगलियों का इस्तेमाल न करें। इससे इंफेक्शन बढ़ सकता है।
प्रभावित हिस्से के साथ-साथ इसके चारों तरफ इसे लगाएं। सूखने तक इसे ऐसे ही रहने दें। दिन में इसका दो बार इस्तेमाल करें। करीब तीन दिन तक इसके नियमित इस्तेमाल से आपको फर्क महसूस होगा और इसमें कमी आएगी।